- रिकॉर्ड तोड़ गर्मी के बाद पारा तो आया नीचे लेकिन नहीं थम रहा है उमस का प्रकोप

- पूरा दिन पसीना पोछते लोग हुए बेहाल

VARANASI:

बॉडी बन गई झरना प्रभु प्लीज अब तो कुछ करना। कुछ ऐसी ही गुहार अब हर कोई गर्मी और उमस से तंग आकर भगवान से करने लगा है। दो दिन पहले रिकॉर्ड तोड़ गर्मी के बाद पारा तो नीचे आ गया है लेकिन अब उमस ने लोगों को जीना मुहाल कर रखा है। हालात ये है कि हर कोई पूरा दिन सिर्फ पसीना पोछते ही पस्त दिख रहा है।

पारा ब्ख्.ख् डिग्री

तापमान में मंगलवार को भले ही मामूली कमी आई लेकिन धूप की तल्खी में कोई अंतर महसूस नहीं हुआ। वातावरण में नमी रहने के कारण पूरे दिन लोग उमस से परेशान रहे। धूप भी तेजी लिये हुई थी। जिसके कारण घर के बाहर लोग गर्मी से बेहाल दिखे और घर के अंदर उमस ने लोगों को रुलाने का काम किया। सड़कों पर चलते लोग छांव व पानी की तलाश करते रहे। जहां छांव मिलती वहीं ठहरते, पसीना पोंछते, गला तर करते और निकल पड़ते अपने काम पर। ताप के इस तेवर से हवा भी गर्म महसूस हो रही थी। जिनके पास इस गर्मी से बचने के लिए कोई सुविधा नहीं उनके लिए तो मजबूरी है लेकिन जिनके पास एसी और कूलर हैं वह भी इस बढ़ते तापमान के आगे बेहाल ही दिखे। मौसम विज्ञानी प्रो। एसएन पांडेय के मुताबिक लोकल हीटिंग जमकर हो रही है। वातावरण में नमी भी है। इन दोनों का मेल जरूर मौसम को पलटेगा लेकिन कब ये कुछ नहीं कहा जा सकता। ख्ब् घंटे में अधिकतम तापमान शून्य दशमलव चार डिग्री गिरकर ब्ख्.म् से ब्ख्.ख् डिग्री सेल्सियस हो गया। न्यूनतम तापमान शून्य दशमलव पांच डिग्री बढ़कर ख्9 से ख्9.भ् डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। अधिकतम आ‌र्द्रता का स्तर 7फ् से 70 व न्यूनतम स्तर फ्फ् से फ्ब् फीसद हो गया।