- बारिश के बाद शहर को मिला धूप का तोहफा, मैक्सिमम पारे ने दर्ज की उछाल

BAREILLY:

सर्द कोहरे और शीतलहर के बाद दिन भर हुई बारिश से ठिठुर रहे शहरवासियों को फ्राइडे को हल्की राहत नसीब हुई। पिछले चार दिनों से कोहरे और बादलों की ओट में छिपे सूरज देव ने दर्शन दिए। दिन भर तेज धूप खिलने से मैक्सिमम पारा ने भी ---- डिग्री सेल्सियस की उछाल दर्ज की। गौरतलब है कि पिछले दिनों दिन भर कोहरे और शीतलहर की चपेट में शहर रहा। वेदर एक्सपर्ट डॉ। एचएस कुशवाहा के मुताबिक थर्सडे हुई बारिश के बाद कोहरा पूरी तरह से थम गया, जिससे शहर पर छा रहे बादल भी दूर हो गए। इससे एक ओर जहां लोगों को धूप खिलने से राहत मिली। फ्राइडे को शहर का मैक्सिमम टेंप्रेचर ---- डिग्री सेल्सियस और मिनिमम टेप्रेचर ----डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड ि1कया गया।

खिली धूप से खिला बाजार

फ्राइडे को मौसम के बदले तेवरों से सूर्यदेव ने दिन भर दर्शन दिया। लेकिन हल्की ठंड ने मौसम को और भी सुहाना बना दिया। इस खुशगवार मौसम में लोगों भी अपने घरों से बाहर निकले। जिससे शहर के कुतुबखाना, शहामतगंज, सिविल लाइंस और सुभाषनगर मार्केट में दिन भर जाम लगा रहा। कई दिनों बाद चटख धूप होने से लोगों ने चैन की संास ली। छत पर फैमिली संग लोगों ने धूप को जमकर एंज्वॉय किया। इसके अलावा कई दिनों से भीगे हुए कपड़ों को भी धूप दिखाई। लेकिन बादलों के हटने से खिली धूप से वेदर एक्सपर्ट ठंड की वापसी के संकेत दे रहे हैं। उनके अनुसार बारिश होने से बादल हटने से धूप खिली, लेकिन इसी खिली धूप की वजह से शहर में लो प्रेशर एरिया बनेगा। जिससे दो दिनों के बाद शहरवासियों को फिर से बारिश का सामना करना पडेगा।