- फ्राइडे मौसम ने बढ़ाई गोरखपुराइट्स की परेशानी

GORAKHPUR : मौसम की बेरुखी है कि रुकने का नाम नहीं ले रही है। कभी नरम, तो कभी सख्त तेवर से गोरखपुराइट्स रोज दो चार हो रहे हैं। फ्राइडे को मौसम ने सुबह से शाम तक काफी परेशान किया। इस दौरान मैक्सिमम टेंप्रेचर फ्ब्.ख् डिग्री सेंटीग्रेट रिकॉर्ड किया गया, वहीं मिनिमम टेंप्रेचर ख्क्.ख् डिग्री रहा। मौसम एक्सप‌र्ट्स की मानें तो आगे मौसम का मिजाज थोड़ा नरम होगा और लोगों को राहत मिलेगी। आने वाले दिनों में मौसम साफ रहेगा और सूरज के भी दीदार होंगे।

सुबह से शाम तक बदलता रहा मौसम

फ्राइडे को एक बार फिर मौसम ने करवट बदली और सुबह से शाम तक मौसम में कई तरह के बदलाव देखने को मिले। सुबह जहां धूप गोरखपुराइट्स को परेशान कर रही थी, वहीं क्0 बजते-बजते धूप की सख्ती कम हो गई और सूरज बादलों की ओट में चला गया। इसके बाद दोपहर में फिर मौसम का मिजाज बदला और हल्की-फुल्की बारिश शुरू हो गई। यह सिलसिला करीब दोपहर ख्.क्भ् बजे तक जारी रहा। इसके बार फिर मौसम चेंज हुआ और सूरज फिर परेशान करने लगा। दिन भर चली इस उठापटक में काफी देर तक गोरखपुराइट्स घरों में कैद रहे।