क्यों जरूरी है शादी का बीमा

भारत में शादी जैसे बड़े समारोहों में जमकर पैसा खर्च किया जाता है। मंहगी ड्रेसेज से लेकर ज्वैलरी तक, आधे से ज्यादा सामान लाखों में होता है। ऐसे में शादी के दिन कोई अप्रिय घटना घट जाए, तो आपको काफी नुकसान उठाना पड़ जाता है। अगर आपने शादी का बीमा कराया है, तो इसका हर्जाना मिलेगा। बशर्ते आपने सामान को उसमें कवर किया हो।

कराइए वेडिंग इंश्‍योरेंस और निश्चिंत होकर धूमधाम से करें शादी

दूल्हा-दुल्हन का बीमा

अगर आप शादी के आयोजन का बीमा कराने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको यह जानने की जरूरत होगी कि यह अलग उत्पाद के तौर पर सूचीबद्ध नहीं है, लेकिन इवेंट बीमा उत्पाद के तौर पर यह जरूर मिल जाएगा। जिसे शादी की जरूरतों के मुताबिक कस्टमाइज किया जा सकता है। ज्यादातर बीमा कंपनियां पांच या छह श्रेणियों में बांटकर घटनाओं की रेंज कवर करती हैं और आपको पॉलिसी लेते वक्त इनमें से ही चुनाव करना होता है। सबसे आम कवर, दूल्हे या दुल्हन के हादसे में जख्मी होने या सात दिन की अवधि के लिए उनके करीबी रिश्तेदारों के अस्पताल में भर्ती होने या फिर आग लगने की दुर्घटना होने पर शादी के टलने या रद्द होने से जुड़ा है।

कराइए वेडिंग इंश्‍योरेंस और निश्चिंत होकर धूमधाम से करें शादी

कार्ड छपाई से लेकर हलवाई तक

इसके अलावा कार्ड छपने, समारोह स्थल की बुकिंग के लिए एडवांस, हलवाई, डेकोरेटर और एडवांस रूम और ट्रैवल बुकिंग में हुए खर्च का मुआवजा भी मिलता है। यह इस बात पर निर्भर करता है कि अधिकतम कितनी राशि का बीमा कराया गया है।

कराइए वेडिंग इंश्‍योरेंस और निश्चिंत होकर धूमधाम से करें शादी

शादी कैंसिल होने पर भी मिलेगा लाभ

ज्यादातर पॉलिसी में प्रॉपर्टी का कवर भी होता है, जिसमें स्टेज, सीट या लीज पर लिया गया सामान तो शामिल होता ही है, साथ ही वार्डरॉब को हुए नुकसान का जायजा भी लिया जाता है। इसके अलावा यदि किसी कारणवश आपकी शादी की डेट बढ़ गई है या कैंसिल हो गई है, तो इसका क्लेम भी आप कर सकते हैं।

Business News inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk