जोड़ी पर्दे पर धमाल मचाएगी
फिल्‍म मेकर आशीष आर मोहन की दूसरी फिल्म ‘वेलकम टू कराची’ अब फाइनली रिलीज को तैयार हो गई है. फिल्‍म में मुख्‍य रूप से जैकी भगनानी और अभिनेता अरशद वारसी काम कर रहे हैं. जिससे साफ है कि यह जोड़ी पर्दे पर धमाल मचाने में कामयाब हो सकती है. वहीं फिल्‍म के निर्देशक आशीष आर. मोहन का कहना है कि यह कॉमेडी से भरी होगी. दर्शक इसको देखते समय जरा सा भी बोर फील नहीं करेगें. उनका मानना है कि यह फिल्‍म दर्शकों को उनकी 3 साल पहले बनी फिल्‍म  ‘खिलाड़ी 786’ के तड़के जैसा ही काम करेगी.

फिल्‍म को लेकर एक्‍साइटमेंट

निर्माता वासु भगनानी की फिल्‍म ‘वेलकम टू कराची’ का निर्माण पूजा एंटरटेनमेंट इंडिया लिमिटेड बैनर के तरीके हुआ. इस फिल्‍म में जीत गांगुली, रोचक कोहली, अमजद नदीम ने जबर्दस्‍त संगीत दिया है. इस फिल्‍म की रिलीज डेट पहले 5 मई को सुनने में आई. इसके बाद फिर 21 मई को इसे रिलीज होना था लेकिन किन्‍हीं कारणोंवश वह डेट भी पोस्‍टपोन हो गई. इसके बाद यह 29 मई डेट तय हुई जो फाइनली कल रिलीज हो जाएगी. वहीं दर्शकों में भी इस फिल्‍म को लेकर काफी एक्‍साइटमेंट छाया है.




भारत-पाक के रिश्‍तों पर बेस्‍ड

फिल्‍म ‘वेलकम टू कराची’ कॉमेडी से भरी है. इसमें राजनीतिक व्यंग्य को बड़े ही खूबूसरत ढंग से दिखाया गया है. सबसे खास बात तो यह है कि यह फिल्‍म दो बड़े देशों भारत-पाकिस्तान के संबंधों पर आधारित है. फिल्‍म में दो भारत के निवासी केदार (जैकी भगनानी) और शम्मी (अरशद वारसी) के पास है. वे दोनों ही दूसरे देश घूमने जाना चाहते हैं लेकिन उनके पास पासपोर्ट नहीं है. ऐसे में चोरी छुपे जाने का मन बनाते हैं. इस दौरान वे छुपते छुपाते पाकिस्तान स्थित कराची पहुंच जाते हैं. इसके बाद फिल्‍म में बड़ा रोचक मोड़ आत है कि वे फिर तालिबान के चंगुल में फंस जाते हैं और भारत आने के सारे रास्‍ते उन्‍हें बंद नजर आते हैं, लेकिन इस दौरान उन्‍हें वहां अजीबो गरीब चीजें देखने को मिलती है जो उन्‍हें भारत में देखने को नहीं मिली थी.

इरफान खान की जगह पर जैकी
फिल्‍म ‘वेलकम टू कराची’ में दर्शक इंग्‍लैंड के कुछ खास दृश्‍यों को देखकर रोमांचित होंगे, क्‍योंकि की अधिकतर शूटिंग इंग्‍लैंड और इंदौर में हुई. इस फिल्‍म से जुड़ी एक और खास बात है. पहले फिल्‍म में पहले इरफान खान काम करने वाले थे , लेकिन उनकी जगह पर बाद में जैकी भगनानी को ले लिया गया. इस संबंध्‍ा में निर्देशक आशीष का कहना है कि फिल्‍म की कहानी को लेकर इरफान खान से सृजनात्मक मतभेद हो रहा था. जिसके बाद फिल्‍म टीम ने उनकी जगह पर जैकी भगनानी को ले लिया गया. इसके साथ ही उन्‍होंने फिल्‍म के लेट होने के पीछे पटकथा पर गहन अध्‍ययन करना मुख्‍य वजह बताई.
Hindi News from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk