वेलिंगटन टेस्ट में भारत को जीत के लिए 435 रन का लक्ष्य मिला था और मैच के ड्रा होने तक उसने तीन विकेट पर 166 रन बनाए.

विराट कोहली ने 105 और रोहित शर्मा ने 31 रन बनाए. इन दोनों बल्लेबाज़ों ने चौथे विकेट की अविजित साझेदारी में 112 रन जोड़े.

टीम इंडिया ने अपने दो विकेट दस रन तक गंवा दिए थे. मुरली विजय सात और शिखर धवन दो रन बनाकर आउट हुए.

विराट और चेतेवश्वर पुजारा फिर भारत के स्कोर को 54 रन तक ले गए. पुजारा 17 रन बनाकर आउट हुए.

तिहरा शतक

इससे पहले न्यूज़ीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ने शानदार तिहरा शतक लगाकर एक नया इतिहास रचा. वे न्यूज़ीलैंड की ओर से तिहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं.

न्यूज़ीलैंड ने अपनी दूसरी पारी आठ विकेट पर 680 रन बनाकर घोषित कर दी.

मैकुलम ने सर्वाधिक 302 रन बनाए, जबकि जिमी नीशम 137 रन बनाकर नाबाद रहे.

टेस्ट के पाँचवें दिन मैकुलम ने 281 रन से आगे खेलना शुरू किया और जल्द ही अपना तिहरा शतक पूरा किया. लेकिन वे 302 रन बनाकर ज़हीर ख़ान की गेंद पर आउट भी हो गए. लेकिन इससे पहले उन्होंने इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया.

मैकुलम से पहले न्यूज़ीलैंड की ओर से एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड पूर्व कप्तान मार्टिन क्रो के नाम था. वर्ष 1991 में श्रीलंका के ख़िलाफ़ वेलिंगटन में ही मार्टिन क्रो ने 299 रनों की पारी खेली थी.

लेकिन मैकुलम ने अब इसे पार कर लिया है. मैकुलम ने इसी टेस्ट के दौरान बीजी वॉटलिंग के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी भी निभाई. दोनों ने छठे विकेट के लिए 352 रन बनाए.

रिकॉर्ड

भारत ने टेस्ट बचाया,सिरीज़ गंवाई

उनकी इसी पारी की बदौलत न्यूज़ीलैंड ने न सिर्फ़ पारी की हार बचाई बल्कि अब वो मज़बूत स्थिति में जा पहुँचा है. वॉटलिंग ने 124 रन बनाए. वॉटलिंग के बाद जिमी नीशम ने भी मैकुलम का अच्छा साथ निभाया.

नीशम ने भी अच्छी बल्लेबाज़ी करते हुए अपने पहले टेस्ट में ही शतक लगाया.

न्यूज़ीलैंड ने अपनी पहली पारी में सिर्फ़ 192 रन बनाए थे.

भारत ने जवाब में 438 रन बनाए और 246 रनों की बढ़त हासिल की.

दूसरी पारी में एक समय न्यूज़ीलैंड ने अपने पाँच विकेट 94 पर गँवा दिए थे. लेकिन उसके बाद जो हुआ, वो इतिहास बन गया.

मैकुलम ने छठे विकेट के लिए वॉटलिंग के साथ मिलकर विश्व रिकॉर्ड साझेदारी की. वॉटलिंग 124 रन बनाकर आउट हुए.

International News inextlive from World News Desk