- गुरुवार को होगा कूच बिहार ट्रॉफी का मुकाबला

- रेफरी और मैच ऑफिशियल्स ने किया पिच का मुआयना

Meerut : कूच बिहार ट्रॉफी के एलीट ग्रुप ए के यूपी और वेस्ट बंगाल के बीच भिड़ंत से एक दिन पहले दोनों टीमों के खिलाडि़यों ने जमकर पसीना बहाया। दोनों टीमों के खिलाडि़यों ने नेट पै्रक्टिस के अलावा अपने हाथ पांव खोलने के काफी एक्सरसाइज और दूसरे स्पो‌र्ट्स का भी सहारा लिया। वहीं मैच रेफरी और बाकी ऑफिशियल्स ने ग्राउंड और पिच का का मुआयना किया।

आज होगा मुकाबला

भामाशाह पार्क में दोनों टीमों के बीच आज मुकाबला होने जा रहा है। मुकाबला सुबह 9 बजे शुरू हो जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि मौसम काफी अच्छा है। खेल के लिए पूरी तरह से माकूल है। दोनों टीमों के बीच अच्छी क्रिकेट देखने को मिलेगी। जानकारों की मानें तो दोनों टीमों में काफी अच्छे खिलाड़ी हैं। कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। जानकारों के अनुसार टॉस जीतने वाली टीम को पहले बॉलिंग करने पर फायदा होगा। क्योंकि सुबह कि नमी का फायदा फास्ट बॉलर को काफी मिलने की उम्मीद है।

ऑफिशियल ने मैदान-पिच का जायजा

मैच रेफरी, एमडीसीए और बाकी ऑफिशियल्स ने ग्राउंड और पिच का जायजा लिया। रेफरी ने ग्राउंड और पिच को हरी झंडी दिखा दी है। एमडीसीए और पिच क्यूरेटर की मानें तो ग्राउंड और पिच पूरी तरह से सपोर्टिव है। गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों को फायदा होगा।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

उत्तर प्रदेश, अंडर-19 टीम

1. उपेन्द्र यादव, कप्तान

2. माधव कौशिक

3. सागर मोटवानी

4. रिंकू सिंह

5. प्रियम गर्ग

6. कार्तिकेय कुशवाहा

7. संदीप तोमर

8. सानू सैनी

9. जीशान अंसारी

10. मुकेश कुमार

11. शुभम मावी

12. शिवम मावी

13. विनीत पंवार

14. लाखन सिंह

15. नारायण

मैनेजर : कपिल पांडे

कोच : डॉ। रोहित प्रकाश

ट्रेनर : आसिफ जफर

फिजियो : पवन

लोकल मैनेजर : राजेन्द्र

वीडियो विश्लेषक : सुब्बाराव

मैच रेफरी : पंकज धरमाणी

वेस्ट बंगाल-अंडर 19 टीम

1. अगंत पान-कप्तान

2. अभिजीत सिंह

3. काजी जुनैद सैफी

4. सौरभ सिंह

5. अरिंदम घोष

6. इरफान अंसारी

7. कौस्तुब सिंह

8. अनंत साहा

9. कनिष्क सेठ

10. इशान पोरल

11. संदीपन दास

12. प्रदीप्त प्रमाणिक

13. अंकित मिश्रा

14. संदीप घरामी

15. शाह बाज अनवर

16. रंजोत सिंह खाजरा

मैनेजर-इंद्रजीत बनर्जी

कोच : प्रनब नंदी

ऑफीशियल : रूसी जीजीभोय

ट्रेनर : विश्वनाथ प्रधान

फिजियो : दीप्ति रंजन

वीडियो एनालिस्ट : प्रसन्नजीत मुखर्जी