बांग्लादेश के साथ होगा मैच
इंग्लैंड को अपना 500वां मैच खेलने में 97 साल का टाइम लगा था. वहीं ऑस्ट्रेलिया को 500वें टेस्ट मैच तक का सफर तय करने के लिए 113 साल लगे. वेस्ट इंडीज इन दोनों टीमों को पछाड़ते हुए सिर्फ 88वें साल में ही 500 वां टेस्ट मैच खेल रही है. यह हिस्टोरिक मैच में ग्रॉस आइलेट में बांग्लादेश के खिलाफ खेला जाएगा. टेस्ट क्रिकेट की हिस्ट्री में 500 मैच खेलने वाली वेस्ट इंडीज महज तीसरी टीम है. कैरिबियाई टीम के इस माइलस्टोन मैच में स्टार बैट्समैन क्रिस गेल शामिल नहीं होंगे. टीम की कैप्टनशिप दिनेश रामदीन के हाथों में रहेगी.

24 साल बाद आया है ये मौका!

24 साल बाद यह पहला मौका है जब कोई टीम 500 टेस्ट मैच का आंकड़ा छू रही है. इससे पहले यह कारनामा 26 दिसंबर 1990 में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने किया था. 500 टेस्ट मैच खेलने का कारनामा सबसे पहले इंग्लैंड की टीम ने किया था. उसने 25 जुलाई 1974 को लीड्स में पाकिस्तान के विरुद्ध अपना 500वां मैच खेला. वह मैच ड्रा कर खत्म हुआ था. उस मैच में इंग्लैंड की कमान माइक डेनिस के हाथों में थी. उस लो स्कोरिंग मैच में एक भी  सेंचुरी नहीं लगी था.

Hindi News from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk