श्रीलंका के खिलाफ डे-नाइट मैच

दरअसल, श्रीलंका और वेस्ट इंडीज के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज छह जून से शुरू होगी। खास बात ये है कि टीम वेस्ट इंडीज इस सीरीज के अंतिम मैच में पहली बार अपने देश में किसी टीम के साथ डे-नाइट क्रिकेट टेस्ट खेलेगी। श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने इस सीरीज को लेकर मीडिया से बातचीत के दौरान बताया है कि तीन मैचों की सीरीज का अंतिम टेस्ट बारबाडोस के केनसिंगटन ओवल में 23 जून से खेला जाएगा, जो जाहिर तौर पर वेस्ट इंडीज के लिए अपने देश का पहला डे-नाइट टेस्ट होगा।

दो डे-नाइट टेस्ट खेला वेस्ट इंडीज

आकड़ों के मुताबिक टीम वेस्टइंडीज अब तक दो डे-नाइट टेस्ट में खेल चुकी है, लेकिन इनमें से कोई भी मैच उनके अपने देश में नहीं खेला गया है। इसके अलावा बता दें कि श्रीलंका टीम के लिए यह दूसरा डे-नाइट टेस्ट मैच होगा, क्योंकि टीम ने पिछले साल पाकिस्तान के खिलाफ यूएई में अपना पहला डे-नाइट टेस्ट खेला था।

पहले टेस्ट मैच से दो दिन पहले प्रैक्टिस मैच

जानकारी के मुताबिक टीम श्रीलंका इस साल मई के अंत में इस सीरीज के लिए वेस्टइंडीज रवाना होगी और इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच त्रिनिदाद एंड टोबैगो के क्वींस पार्क ओवल में खेला जायेगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट 14 जून से सेंट लूसिया के डैरेन सैमी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। खास बात ये है कि इस सीरीज के शुरुआत से दो दिन पहले टीम श्रीलंका प्रैक्टिस मैच खेलेगी। इसके अलावा बता दें कि केनसिंग्टन ओवल में खेला जाने वाला यह मैच श्रीलंका का इस मैदान पर पहला टेस्ट मैच होगा।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk