अकल्पनीय है
दरअसल यह एक कलाकृति है जिसका नाम ग्राहम रखा गया है। इसको Patricia Piccinini नाम के आर्टिस्ट ने बनाया है। इसका रुप किसी के भी सोच के परे है। बताया जा रहा है कि ग्राहम को बनाने में छह महिने का समय लगा था।
दुनिया में ये जनाब इकलौते हैं जिनका बाल भी बांका नहीं कर सकता कार एक्‍सीडेंट!
अभियान के लिए
इस कलाकृति को विक्टोरिया, आस्ट्रेलिया के ट्रांसपोर्ट एक्सीडेंट कमीशन ने बनवाया है। इसके जरीए वो लोगों को रोड सेफ्टी के लिए जागरुक करना चाहते है। ग्राहम के सहारे से वो बताना चाहते है कि रोड एक्सीडेंट चाहे कितना भी भयानक हो लेकिन अगर इंसानी शरीर को इस तरह से डेवलप किया जाए तो किसी भी तरह के रोड एक्सीडेंट से बचा जा सकता है।
दुनिया में ये जनाब इकलौते हैं जिनका बाल भी बांका नहीं कर सकता कार एक्‍सीडेंट!
भयानक है दिखता
ग्राहम की बनावट काफी भयावह है। इसका बड़ा सा सिर हेलमेट की तरह है, चेहरा चिपटा हुआ है, नाक और कान अंदर धसे हुए हैं, गर्दन तो है ही नहीं और हर एक रिब्स के बीच एयरबैग बने हुए है। उम्मीद है कि जिन लोगों को सड़को पर रफ्तार का खेल खेलने का शौक है वो इसे देखकर भोड़ा संजीदा जरूर होंगे।

इस वीडियो में देखे
ग्राहम हर तरह का एक्सीडेंट सहन करने के काबिल है। इस जीव को एक वीडियो जारी कर के दिखाया गया गया है। इसमे इस आकृति के हर एक अंग की बनावट को बहुत ही गहराई से दिखाया गया है। इसको बनाने में Patricia Piccinini का साथ एक बहुत बड़े सर्जन और सड़क दुर्घटना की जांच के विशेषज्ञ ने भी दिया है। वैसे अभी इसपर काफी काम होना है और देखना होगा कि लोगों की इसपर कैसी प्रतिक्रिया रहती है।

 

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk