अपलोडिंग के होते हैं दो तरीके
किसी भी फोटो और वीडियो को ट्वीट करने के दो तरीके होते हैं. पहला तरीका यह है कि, आपने अपने पीसी पर सेव्ड फाइल को अटैच कर दिया. जबकि दूसरा, इंटरमीडियरी सर्विस का है इसमें आपको फ्लिकर या यू-ट्यूब का ऑप्शन मिलेगा. हालांकि आमतौर पर यूजर्स पहला ऑप्शन सेलेक्ट करते हैं क्योंकि यह काफी आसान है, जबकि दूसरा ऑप्शन थोड़ा लंबा है लेकिन यह काफी सुविधाजनक है. उदाहरण के तौर पर, यदि आपने ट्विटर पर फोटो या वीडियो की कोई मीडिया फाइल अपलोड की है. तो यह किस तरह डिस्प्ले होगा इसको ट्विटर चूज करेगा. यदि इसका कंटेंट अच्छा नहीं हुआ तो ट्विटर इसे डिलीट कर देगा. वहीं अब आपने इंटरमीडियरी सर्विस के तहत फाइल अपलोड की तो, ट्विटर इसको अच्छी तरह से कंट्रोल करके डिस्प्ले करेगा. और ट्विटर इसे डिलीट भी नहीं कर सकता.

Tweeting photos
किसी भी फोटो को ट्वीट करना काफी आसान होता है. ट्विटर के नजरिये से बात करें, तो इसके लिये यूजर को टेक्स्ट बॉक्स पर क्लिक करना होता है. इसके बाद “Add photo” सेलेक्ट करके अपने पीसी से फोटो चूज कर सकते हैं. हालांकि इसका सबसे बड़ा ड्राबैक यह है कि, इसमें आपको यह नहीं पता चलेगा कि यह फोटो कितनी बड़ी दिखाई देगी. वहीं इसको अपलोड करने का बेस्ट तरीका है एक्सटर्नल सर्विस. इसके तहत आप याहू फ्लिकर, ड्रॉपबॉक्स और माइक्रोसॉफ्ट वन ड्राइव सर्विस का यूज कर सकते हैं. ड्रापबॉक्स और वनड्राइव के जरिये आप इमेज शेयर करने वाले लिंक का यूज करके अपने ट्वीट पर पेस्ट कर सकते हैं. इसके बाद जो फालोअर्स ओरिजनल इमेज को देखना या डानलोड करना चाहते हैं, तो वह ड्रॉपबॉक्स और वनड्राइव पर जा सकते हैं.

Tweeting videos
अब अगर यूजर्स कोई वीडियो ट्वीट करना चाहता है, तो उसके पास कई ऑप्शन हैं. इसमें आपको Twitvid, Twiddeo और TwitLens जैसी सर्विस मिलेंगी, जिनकी मदद से आप वीडियो अपलोड कर सकते हैं. लेकिन इनमें यूजर को कोई न कोई परेशानी जरूर होगी. इसके लिये सबसे बेस्ट तरीका है कि, आप YouTube, Vimeo और DailyMotion का यूज करें. आमतौर पर सभी यूजर्स यू-ट्यूब से ही वीडियो अपलोड करते हैं, लेकिन इसमें भी ड्राबैक है. यू-ट्यूब कोई कस्टमर सर्विस प्रोवाइड नहीं कराता है. अब ऐसे में आपके द्वारा अपलोड किये गये वीडियो पर कॉपीराइट का केस हो सकता है. इसके साथ ही आपका वीडियो बैन हो सकता है या फिर हटाया जा सकता है. हालांकि Vimeo और DailyMotion से कंपेयर किया जाये तो, यू-ट्यूब थोड़ा अच्छा साबित हो सकता है. फिलहाल ओवरऑल देखा जाये तो यूजर सावधानी रखते हुये यू-ट्यूब का वीडियो अपलोड कर सकता है. इसके अलावा यह उम्मीद कर सकते हैं कि, ट्विटर जल्द ही वीडियो को डायरेक्ट अपलोड करने का कोई नया ऑप्शन लेकर आये.

Hindi News from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk