जानें काले,पीले,लाल,नीले नंबर प्‍लेट का मतलब

1- एम्बेसी नंबर प्लेट

जो गाडि़या भारत स्थित दूतावासों के प्रयोग के लिए होती हैं उन गाडि़यो की नंबर प्लेट ब्लू कलर की होती है और उस पर व्हाइट कलर से नंबर लिखे होते हैं।

जानें काले,पीले,लाल,नीले नंबर प्‍लेट का मतलब

2- सेना के वाहन

अर्मी की गाडि़यो की नंबर प्लेट ब्लैक होती है और उस पर व्हाइट कलर से नंबर लिखे होते हैं।

जानें काले,पीले,लाल,नीले नंबर प्‍लेट का मतलब

3- टेस्ट व्हीकल

जिन गाडि़यों की नंबर प्लेट रेड कलर की होती है और उन पर व्हाइट से नंबर लिखे होते हैं वो गाडि़यां कंपनी की ओर से टेस्ट राइड के लिए तैयार की जाती हैं।

जानें काले,पीले,लाल,नीले नंबर प्‍लेट का मतलब

4- निजी वाहन

निजी वाहन जो आम जनता चलाती है उसकी नंबर प्लेट व्हाइट कलर की और नंबर ब्लैक कलर के होते हैं।

जानें काले,पीले,लाल,नीले नंबर प्‍लेट का मतलब

5- कॉमर्शियल वाहन

कॉमर्शियल वाहन की नंबर प्लेट पीले रंग की होती है और उस पर काले कलर से नंबर लिखे जाते हैं।

जानें काले,पीले,लाल,नीले नंबर प्‍लेट का मतलब

6- सेल्फ ड्रिवेेन कॉमर्शियल व्हीकल

सेल्फ ड्रिवेेन कॉमर्शियल व्हीकल की नंबर प्लेट ब्लैक होती है और उस पर पीले रंग से नंबर लिखे होते हैं।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk