प्राइम ऑफर में जियो का समर सरप्राइज
जिन लोगों ने जियो की प्राइम मेंबरशिप को ले लिया है। उनके लिए समर सरप्राइज ऑफर में कहा गया है कि जिन यूजर्स ने 303 या इससे अधिक राशि का प्लान रीचार्ज किया है, उन्हें अगले तीन महीने तक जियो की सभी पुरानी सेवाएं यथावत मिलती रहेंगी। यानि समर सरप्राइज ऑफर के तहत 303 या इससे ऊपर की राशि से रीचार्ज कर चुके यूजर्स को अप्रैल से जुलाई तक मोबाइल डेटा तथा अन्य सुविधाएं मिलती रहेंगी। अनलिमिटेड फायदों में कंपनी की सर्विसेस जियो टीवी, जियो म्यूजिक, जियोमैग्स, जियो सिनेमा और जियो एक्सप्रेस न्यूज का प्रयोग भी मिलता रहेगा।

इन बातों का रखना होगा ध्यान
अगर आप उन उपभोक्ताओं में से हैं जिन्होंने 149 रुपए का प्लान लिया है तो उसे 2जीबी रैम और 28 दिन की वैधता तो मिलेगी। इसके बावजूद 149 का प्लान लेने वालों को जियो समर सरप्राइज ऑफर पाने के लिए 303 या उससे अधिक का रिचार्ज कराना अनिवार्य है। अन्यथा वो 30 ​जून के बाद ही अपने ऑफर के अंतर्गत मिलने वाले लाभ का आनंद ले सकते हैं, क्योंकि 149 रुपए का प्लान जुलाई महीने से शुरू होगा।

मुफ्त नहीं है ऑफर
इसके साथ ही अगर आप सोच रहे हैं कि यह एक मुफ्त ऑफर है तो ऐसा बिलकुल नहीं है, क्योंकि आपको पहले 99 रुपए और 303 रुपए वाले रिचार्ज कराने पड़ेंगे। यानि यदि आपने अभी तक प्राइम मेंबरशिप में इनरोल नहीं कराया है तो आपको माई जियो एप के माध्यम से अपने जियो नंबर पर 99 रुपए का रिचार्ज करान होगा। फिर रिलायंस जियो प्राइम मेंबर बनने के बाद 303 रुपए का रिचार्ज कराना होगायदि आपने अभी तक प्राइम मेंबरशिप में इनरोल नहीं कराया है तो आपको myJio एप के माध्यम से अपने जियो नंबर पर 99 रुपए का रिचार्ज करान होगा। इसके लिए आप Jio.com वेबसाइट और रिलायंस डिजिटल या फिर डिजिटल एक्सप्रेस मिनी स्टोर पर जा सकते हैं। रिलायंस जियो प्राइम मेंबर बनने के बाद 303 रुपए का रिचार्ज कराना होगा जिसमें आपको 30 जून तक मुफ्त एक्सेस की सुविधा मिलेगी। इस तरह इस ऑफर को पाने के लिए ग्राहक को 402 रुपए खर्च करने पड़ेंगे।

BSNL का धमाकेदार प्लान, यूजर्स को मिलेगा हर दिन 10जीबी डाटा व फ्री कॉलिंग

रिलांयस जियो की प्राइम मेंबरशिप लेने की अवधि 15 अप्रैल तक बढ़ी

31 मार्च के बाद Jio फ्री नहीं रहेगा... 'कुछ कुछ होता है' की काजोल का यह एक्सप्रेशन जब ट्वीटर पर वायरल हुआ

 

Technology News inextlive from Technology News Desk