भारत से अलग नहीं है पाकिस्‍तानी मिडिल क्‍लास फैमिली की जिंदगी

1- मिडिल क्लास फैमिली एक तीन से चार कमरों के अपार्टमेंट या 200 वर्गगज के मकान में 3 से 4 कमरों में अपनी जिंदगी बिताती है। पाकिस्तान की एक टिपिकल मिडिल क्लास फैमिली की इनकम 25 हजार से 1 लाख के बीच होती है।

भारत से अलग नहीं है पाकिस्‍तानी मिडिल क्‍लास फैमिली की जिंदगी

2- बच्चे इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ते है। स्कूल की फीस 2 हजार से पांच हजार होती है।

भारत से अलग नहीं है पाकिस्‍तानी मिडिल क्‍लास फैमिली की जिंदगी

3- बच्चे स्कूल वैन और बस से स्कूल आते जाते हैं। जिसमें प्रति बच्चा एक हजार से पन्द्रह सौ खर्चा आता है।

भारत से अलग नहीं है पाकिस्‍तानी मिडिल क्‍लास फैमिली की जिंदगी

3- अक्सर मिडिल क्लास फैमिली में पिता किसी मल्टीनेशनल कंपनी मे होते हैं और मां हाउस वाइफ होती है। पापा सुबह नो बजे से दस बजे के बीच ऑफिस जाते है और रात को 8 बजे तक लौट के आते है। वो एक दिन 9 से 12 घंटे काम करते हैं। मां पापा के लिए लंच तैयार करती हैं।

भारत से अलग नहीं है पाकिस्‍तानी मिडिल क्‍लास फैमिली की जिंदगी

4- घर के बड़े बुजुर्ग अक्सर अपना टाइम अखबार पढते हुए या फिर टीवी देखते हुए बिताते हैं। वो अक्सर अपने नाती पोतों के साथ भी अपना समय बिताते हैं। लेकिन बच्चे अपने स्कूल होम ट्यूशन मदरसे में बिजी रहते हैं।

भारत से अलग नहीं है पाकिस्‍तानी मिडिल क्‍लास फैमिली की जिंदगी

5- बच्चों के पास घर के बड़े बुजुर्गो के साथ बिताने के लिए बहुत कम समय होता है। मिडिल क्लास फेमिली में सास और बहू के बीच लड़ाई होना आम बात है। एक महिने में पूरा परिवार 3 से 4 बार पिकनेक मनाने जाता है।

source- www.quora.com

International News inextlive from World News Desk