क्या है मूडीज और उसकी रेटिंग

दुनिया की तीन बड़ी क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों में से एक मूडीज है। दो अन्य रेटिंग एजेंसियों में फिच और स्टैंडर्ड एंड पुअर्स शामिल हैं। 1908 में मूडीज की स्थापना की गई थी। यह एजेंसी सरकारों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों द्वारा जारी बॉन्ड पर आधारित वित्तीय रिसर्च करती है। इसी आधार पर वह देश की क्रेडिट रेटिंग जारी करती है। कुल मिलाकर उसकी रेटिंग के आधार पर यह तय होता है कि अमुक देश में निवेश कितना सुरक्षित है। मूडीज Aaa से लेकर C तक रेटिंग जारी करती है। Aaa सबसे बेहतर और C सबसे खराब रेटिंग है।

मूडीज के बदले मूड से मोदी की बल्‍ले-बल्‍ले,जानें इस रेटिंग का मतलब और क्‍या होगा आप पर असर

भारत की रेटिंग में सुधार और उसके मायने

मूडीज ने भारत की क्रेडिट रेटिंग में सुधार दर्शाते हुए Baa2 की रेटिंग जारी की है। इससे पहले भारत की क्रेडिट रेटिंग Baa3 थी। 2004 के बाद से भारत की क्रेडिट रेटिंग में यह सुधार पहली बार हुई है। इसका मायने हैं कि भारत में निवेश करना अब ज्यादा सुरक्षित और फायदे का सौदा साबित होगा। दुनियाभर के निवेशक तीन बड़ी क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों की रेटिंग के आधार पर ही निवेश करते हैं। अब भारत को कम ब्याज पर कर्ज मिल सकेगा। जिस देश की क्रेडिट रेटिंग जितनी खराब होती है उसे कर्ज के लिए उतना ही ज्यादा ब्याज चुकाना पड़ता है।

मूडीज के बदले मूड से मोदी की बल्‍ले-बल्‍ले,जानें इस रेटिंग का मतलब और क्‍या होगा आप पर असर

इस रेटिंग से किसे मिलेगा फायदा

अंतरराष्ट्रीय क्रेडिट रेटिंग अच्छी हो तो उस देश की सरकार ही नहीं वहां कारोबार कर रही कंपनियों को भी फायदा मिलता है। इंटरनेशनल लेंडर्स जैसे वर्ल्ड बैंक या दूसरे स्रोतों से सरकारों को कम ब्याज दर पर कर्ज मिलता है। जब सरकारों को कर्ज के लिए कम ब्याज चुकाना होगा तो वे जनकल्याण में ज्यादा खर्च सकेंगी जिसका सीधा फायदा आम आदमी को मिलेगा। साथ ही यहां कारोबारियों को भी कम ब्याज दर पर कर्ज मिलेगा और वे निवेश आकर्षित कर सकेंगे जिससे वे ज्यादा रोजगार के अवसर मुहैया करा सकेंगे। इसका भी फायदा लोगों तक सीधे पहुंचेगा।

मूडीज के बदले मूड से मोदी की बल्‍ले-बल्‍ले,जानें इस रेटिंग का मतलब और क्‍या होगा आप पर असर

विदेशी मुद्रा और देश में बढ़ेगा निवेश

क्रेडिट रेटिंग अच्छी हो तो उस देश में निवेशक रुचि लेते हैं। वहां दुनिया की कंपनियां निवेश करती हैं। अच्छी रेटिंग का मतलब उस देश में निवेश करना सुरक्षित रहता है और निवेश से अच्छे रिटर्न की उम्मीद बनी रहती है। कम जोखिम में ज्यादा मुनाफा हर कंपनी या कारोबारी संस्थान का उद्देश्य होता है। जहां ज्यादा निवेश होगा वहां रोजगार के ज्यादा मौके मिलेंगे और लोगों का जीवन स्तर ऊंचा उठेगा।

मूडीज के बदले मूड से मोदी की बल्‍ले-बल्‍ले,जानें इस रेटिंग का मतलब और क्‍या होगा आप पर असर

Business News inextlive from Business News Desk