सबसे पहले जानें 4जी क्या है
साधारण शब्दों में कहें तो 4जी एक वॉयरलेस मोबाइल टेक्नोलॉजी है। 4जी यानी फोर्थ जेनरेशन, यह ऐसी मोबाइल नेटवर्क सर्विस है जो इंटरनेट इस्तेमाल करते हुए 3जी से कहीं ज्यादा तेज स्पीड से डेटा अपलोड और डाउनलोड करने की सुविधा देती है। अभी मिल रहे 3जी नेटवर्क पर डाउनलोड की औसतन स्पीड 14 एमबीपीएस और अपलोड की स्पीड लगभग 5 एमबीपीएस होती है। जबकि 4जी पर डाउनलोड स्पीड 100 एमबीपीएस और अपलोड स्पीड 50 एमबीपीएस होने के बारे में कहा जा रहा है।

क्या है 4जी एलटीई
एलटीई (लॉन्ग टर्म इवोल्यूशन) नई वायरलेस मोबाइल ब्रॉडबैंड तकनीक है। 4जी नेटवर्क इसी तकनीक पर काम करेगा। इस तकनीक को विशेष रूप से डाटा ट्रांसमिशन के लिए ईजाद किया गया है। जिससे यह बहुत तेज गति से डाटा ट्रांसफर करने में सक्षम है। इस तकनीक के तहत होने वाले डाटा हस्तांतरण में स्पेक्ट्रम की वही भूमिका है जो यातायात के लिए हाइवे की होती है।

4G और 4G LTE में अंतर
4जी सर्विस लाने की जब बात शुरु हुई तो रेगुलेटिरी अथार्रिटी ने 4जी स्पीड की एक लिमिट तय की। यह स्पीड 3जी से कई गुना ज्यादा तेज होगी। हालांकि इसके लिए सभी टेलिकॉम कंपनियों ने अपने बैंडविथ पर 4जी डेटा ट्रैवल कराना शुरु कर दिया था। लेकिन यह अपने वादे के मुताबिक यूजर्स को हाई स्पीड मुहैया नहीं करा पाया। ऐसे में 4G LTE का कॉन्सेप्ट लाया गया। रेगुलेटिरी अर्थारिटी ने सोचा कि हम 4जी वाली स्पीड नहीं दे पा रहे हैं। इसलिए बीच का रास्ता निकालते हैं, यह था 4G LTE इसकी स्पीड 3जी से तो तेज होगी लेकिन 4जी जितनी नहीं। अब इसको 4G LTE इसलिए कहते हैं कि यह फोर्थ जेनरेशन में इनवॉल्व हुई है।

Technology News inextlive from Technology News Desk