जो सरकार 20 साल में न कर सकी लोगों ने 4 महीने में कर दिखाया
सरकार करती रही वादे
सरकार यहां के लोगों से पिछले 20 सालों तक वादा ही करती रहीं की वो यहां पर सड़क बनवा देगें, लेकिन इतने सालों में भी वो ऐसा करने में सफल नहीं हुई। हर बार वहां एक नेता आता और सुहाने सपने दिखाकर चला जाता। इसके बाद वो दोबारा यहां पर झाकने तक नहीं आता था। बार-बार ऐसा होने पर इस डिस्ट्रिक के लोग बेहद परेशान हो गए और आखिरकार उन्होंने खुद ही बीड़ा उठाने का फैसला किया। 10 गांवों के करीब 600 लोगों ने मिलकर 20 किलोमीटर लंबी सड़क बना डाली जिससे सभी गांव आसानी से डिस्ट्रिक्ट से जुड़ गए।
जो सरकार 20 साल में न कर सकी लोगों ने 4 महीने में कर दिखाया
सरकार से भी कम लागत
सरकार ने इस सड़क को बनाने के प्रोजेक्ट लिए 58 करोड़ का बजट बताया था लेकिन गांववालों ने इस सड़क को 50 लाख में बना दिया। इस सड़क को बनाने के लिए सभी गांववालों ने 4 साल तक पैसे इकठ्ठा किए थे।
जो सरकार 20 साल में न कर सकी लोगों ने 4 महीने में कर दिखाया
बनाया ब्रिज भी
गांववाले यहीं नहीं रूके उन सभी ने मिलकर कोयला नदी के ऊपर 100 फीट चौड़ा ब्रिज भी खड़ा कर दिया। इन बेसिक चीजों की मांग ये गांववाले ना जाने कब से क रहे थे लेकिन जब उनको एहसास हुआ कि उनकी मांगो की कोई सुनवाई नहीं है तो उन्होंने खुद ही कमान संभालने का फैसला किया। अभी भी यहां पर काम चल रहा है। गांववालों का कहना है कि अगर अब भी सरकार मदद के हाथ बढ़ाती है तो उनको बहुत ज्यादा सहारा मिल जाएगा।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk