1. गुस्से को लेकर शिकायत न करें :-
अक्सर देखा जाता है कि जब आपकी गर्लफ्रेंड गुस्से में होती है। तो आप शिकायत करने लगते हैं कि 'तुम हमेशा गुस्से में ही रहती हो या कुछ और...जहां तक संभव हो आप उसके गुस्से को भुलाने की कोशिश करें।

2. दयालु और विनम्र रहें
प्लीज, थोड़े शांत रहिये। उस पर थोड़ी दया दिखाइये क्योंकि, क्योंकि वह आपकी प्रेमिका है। हमेशा मैन इगो में न रहें। क्योंकि आपने उसको दिल से चाहा है, तो उसको मुस्कुराकर मनाने की कोशिश की जा सकती है।

3. चॉकलेट या कपकेक खरीदें
किसी भी लड़की का मूड अच्छा बनाने के लिये चॉकलेट ही काफी होती है। तो एक चॉकलेट या कपकेक खिलाकर उसके गुस्से को शांत किया जा सकता है।

4. पागल न बना दें
ऐसा कोई भी काम ना करें जिससे उसका खराब मूड और भी ज्यादा खराब हो जाएग। नहीं तो आपकी बैंड बज सकती है। क्योंकि गुस्से के समय छोटी-छोटी बात भी बुरी लग सकती है।

5. बस हां में हां मिलाइए
अगर वह आपको क्रिकेट मैच देखने से मना करे तो मान जाइये। अगर वह मोबाइल पर बात करने से मना करें तो मान जाइये क्योकि इसी में आपकी भलाई है। यानी कि बस हां में हां मिला दीजिए, तो शायद उसका गुस्सा शांत हो जाए।

6. अपनी बाहों में भर लीजिए

ऐसा करने पर वह शांत हो जाएगी और उसे अच्छा लगेगा कि आप उसकी केयर करते हैं।

7. कुछ समय के लिये अकेला छोड़ दीजिए
आप क्या करते हैं जब आपका मूड खराब होता है? आप शायद कुछ पल के लिये अकेले रहना चाहते होंगे ना? अपनी गर्लफ्रेंड को भी थोड़ा स्पेस दीजिए और उसे अपने मूड को खुद ही ठीक करने दीजिए।

Relationship News inextlive from Relationship Desk

 

Relationship News inextlive from relationship News Desk