फ्रंट फेसिंग फ्लैश

बीटा वर्जन में दिए नए अपडेट के बाद व्हाट्सऐप यूजर्स इसकी मदद से जब सेल्फी क्लिक करेंगे तो उनको यहां फ्रंट फेसिंग फ्लैश का ऑप्शन दिखाई देगा। इसको क्लिक करने पर स्क्रीन पर फ्लैश जेसा इफेक्ट दिखाई देगा। इसका इस्तेमाल करने से आप अंधेरे में भी सेल्फी क्लिक कर सकेंगे। कुल मिलाकर इसका मतलब ये है कि अगर आपके स्मार्टफोन के फ्रंट कैमरे में फ्लैश नहीं है तो आप व्हाट्सऐप के कैमरे का इस्तेमाल कर सकते हैं। बताया गया है कि ये फीचर व्हाट्सऐप के इन्बिल्ट कैमरे में ही होगा। इस्तेमाल के लिए आप जैसे ही व्हाट्सऐप के फ्रंट कैमरे पर टैप करेंगे तो एक नया आइकन दिखाई देगा। इस आइकन पर क्लिक करने से आपकी स्क्रीन और भी ज्यादा ब्राइट हो जाएगी। यही फ्लैश का काम करेगी।

ये है इमेज ड्रॉइंग और स्टीकर्स

इसके साथ एक और नया फीचर इसके साथ जुड़ा है। आप अगर स्नैपचैट को इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप इसको जरूर जानते होंगे। ये फीचर व्हाट्सऐप के इनबिल्ट कैमरे के लिए है। इसका मतलब ये है कि आप अगर व्हाट्सऐप के कैमरे से फोटो क्लिक करेंगे तो इसमें आपको स्टीकर, टेक्स्ट और ड्राइंग का भी ऑप्शन दिखाई देगा। ऐप पर ये दो नए फीचर्स को जोड़ने के अलावा एक और नई चीज भी की गई है। वह है इसके इमोजीज़ के साथ। इनका साइज़ पहले से कुछ बढ़ा दिया गया है। इसको लेकर अब आप छोटे इमोजी के साथ बड़े इमोजी को भी एकसाथ भेज सकते हैं। ये फीचर वैसे सिर्फ बीटा वर्जन के लिए ही दिया गया है।

व्‍हाट्सऐप में जुड़े दो नए फीचर्स आपको लाएंगे इसके और भी करीब