डाउनलोड करिए नया वर्जन
इस फीचर का लाभ उठाने के लिए यूजर्स को प्ले स्टोर में जाकर 2.11.528 वर्जन डाउनलोड करना होगा. या फिर व्हॉट्सएप की वेबसाइट पर जाकर 2.11.531 वर्जन डाउनलोड कर सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, नया वर्जन अपडेट होने के बाद आपको यह मैसेजिंग एप बंद करके फिर से खोलना होगा, इसके चलते आपका मैसेंजर पूरी तरह से अपडेट हो जाएगा. इस प्रोसेस के बाद रिसेंट में आने वाले चैट की जगह 3 टैब (कॉल, चैट और कॉन्टेक्ट) दिखाई देंगे. फिर कॉल टैब में जाकर आप वॉयस कॉलिंग फीचर्स का मजा ले सकते हैं. इससे पहले कंपनी ने कुछ ही हैंडसेट को यह सर्विस मुहैया कराई थी, जिसके चलते वह यूजर्स दूसरों को इनवाइट भेजते थे तब जाकर यह फीचर मिल पाता था. लेकिन अब इसकी जरूरत नहीं रही.

अब करें वॉट्सएप से कॉल
स्मार्टफोन मेसेजिंग एप वॉट्सएप ने अपने यूजर्स को वॉयसकॉलिंग का तोहफा देना शुरू कर दिया है. गौरतलब है कि वॉट्सएप ने काफी दिनों तक इस फीचर को टेस्ट करने के बाद धीरे-धीरे वॉट्सएप यूजर्स को रोलआउट करना शुरु कर दिया है. हालांकि अभी यह फीचर आम वाट्सएप यूजर्स के लिए अवेलेबल नहीं था क्योंकि कंपनी फिलहाल अपने नेटवर्क को टेस्ट करना चाहती हैं. पिछले दिनों वॉट्सएप यूजर्स को अपने वॉट्सएप फ्रेंड्स से वॉयस कॉल प्राप्त हुई थी जिससे उन्हें इस फीचर के बारे में पता चला. लेकिन इस स्कीम के तहत वॉट्सएप यूजर्स एक निश्िचत संख्या में लोगों को इनवाइट कर सकते थे, लेकिन अब यह सभी एंड्रायड यूजर्स के लिए उपलब्ध है. बताते चलें कि वॉट्सएप ने अपने वॉयसकॉलिंग फीचर को अभी आईफोन यूजर्स के लिए अवेलेबल नहीं कराया है. इसके साथ ही माइक्रोसॉफ्ट विंडोज बेस्ड स्मार्टफोन यूज करने वाले लोग भी इस फीचर को यूज नहीं कर पाएंगे.

Hindi News from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk