क्या है जानकारी
इस नए वर्जन को अपडेट करने के लिए अब जिन चीजों की जरूरत होगी, वह हैं एंड्रॉयड स्मार्टफोन का 2.1 या उससे ऊपर का वर्जन और जाहिर तौर पर एक इंटरनेट कनेक्शन. हां, ये ऐप अभी तक आपके टैबलेट पर नहीं चलेगा.  

देखने को मिलेगा बेहतरीन रंगों का मेल  
WhatsApp का नया मटीरियल डिजायन कुल मिलाकर एक रिफाइंड किया हुआ लुक लेकर आया है. हालांकि इसका सामान्य लेआउट पहले जैसा ही है. हां, अब इसमें नए बेहतरीन रंगों का विकल्प जरूर मिलेगा. इसका टाइटल बार गहरे हरे रंग का हो जाएगा, जिसपर कॉल, चैट और कॉन्टेक्ट्स के तीन टैब दिखाई देंगे. इस नए वर्जन में चैट विंडो पर वॉयस मैसेज को रिकॉर्ड करने के लिए नए बटन दिए गए हैं. इसके साथ ही अटैचमेंट में पॉप-अप ऑप्शन को भी जगह दी गई है.

ग्रुप चैट में भी मिलेगा कुछ नया
ग्रुप चैट के दौरान हर किसी को साफ लेआउट और बड़ी कवर इमेज मिलेगी. मीडिया सलेक्शन स्क्रीन की ओर से किए गए कॉस्मेटिक चेंजेस को आप भी बड़ी आसानी के साथ देख सकेंगे. NextWeb की ओर से यह जानकारी दी गई है कि app मेकर्स अभी भी इसके विजुअल अपडेट्स में बदलाव लाने पर काम कर रहे हैं. इसके मद्देनजर यूजर्स के लिए यह सलाह है कि अभी वह इसकी आधिकारिक घोषणा का इंतजार करें.

Hindi News from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk