एंड टू एंड इनक्रिप्शन बड़ा खतरा

खबरों की मानें तो हरियाणा के एक आरटीआई एक्टिविस्ट सुधीर यादव ने व्हॉट्सएप को बैन करने की अपील की है। सुधीर ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका भी दाखिल की है। जिसमें उन्होंने लिखा कि व्हॉट्सएप भारत की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बन सकता है। इसकी वजह है इस मैसेजिंग एप का एंड टू एंड इनक्रिप्शन फीचर, जिसके चलते किसी भी व्यक्ित के व्हॉटसएप मैसेज को कोई पढ़ नहीं सकता। ऐसे में आंतकवादी इसका गलत इस्तेमाल कर सकते हैं।  

इंटेलिजेंस एजेंसी भी नहीं कर पाएंगी ट्रेस

सुधीर का यह भी कहना है कि, व्हॉट्सएप मैसेज इतने सिक्योर हो गए हैं कि इनको कोई इंटेलिजेंस एजेंसी भी ट्रेस नहीं कर सकती। ऐसे में अगर इस एप पर बैन न लगाया गया तो भारत के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकता है। कोर्ट में दायर हुई याचिका में यह भी लिखा कि, इन मैसेजेस का डिस्क्रिप्शन इतना जटिल है कि अगर इसको डिकोड करने की कोशिश भी की जाए तो सुपर कंप्यूटर से करने पर इसमें 100 साल लग जाएंगे।

टेलिकॉम मंत्रालय से भी शिकायत की

सुधीर का कहन है कि उन्होंने इस बाबत टेलिकॉम रेगुलेटिरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) को शिकायत लिखी थी। लेकिन उनका कोई जवाब नहीं आया। जिसके बाद सुधीर यह मामला कोर्ट तक ले गए और अब इसकी सुनवाई होनी बाकी है।

Technology News inextlive from Technology News Desk

Technology News inextlive from Technology News Desk