सचिन की बैटिंग में थी एक कमी

दो दशक तक क्रिकेट खेलने वाले सचिन ने अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे। एक समय था जब स्टेडियम में सचिन-सचिन का नाम गूंजा करता था और भारत का यह दिग्गज बल्लेबाज अपनी बैटिंग से गेंदबाजों की लाइन लेंथ बिगाड़ देता था। इसके बावजूद सचिन की बैटिंग में एक कमी थी, जिसे न तो वह खुद सही कर पाते थे न ही किसी कोच ने उन्हें बताया। सचिन की इस कमी को होटल के वेटर ने नोटिस किया और उसने सचिन को जाकर सीधे बोल दिया।

जब एक वेटर ने सचिन की बैटिंग टेक्निक सुधारा

वेटर ने आकर बोली ये बात

सचिन ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है। सचिन ने बताया कि वो चेन्नई के एक रेस्टोरेंट में खाना खाने गए थे। तभी वहां एक वेटर आया और उसने सचिन को एक सलाह देने की इजाजत मांगी। सचिन ने जब हामी भरी, तो वेटर ने उनकी बैटिंग टेक्निक में सुधार को लेकर एक बात कही। वेटर का कहना था, सचिन का एल्बो गार्ड उनके बैट स्विंग में बाधा डालता है जिसके चलते सचिन पूरी तरह से बैट को घुमा नहीं पाते। और यह बात 100 परसेंट सही थी। सचिन ने कहा कि उन्होंने वेटर की इस बात पर गौर किया और टेक्निक में सुधार किया। साथ ही उन्होंने एल्बो गार्ड को लेकर भी कुछ बदलाव किए ताकि बैटिंग में सुधार आ सके।

जब सहवाग ने पाक गेंदबाज की 1 गेंद पर ठोके 17 रन

सभी से सीखना चाहिए

सचिन की मानें तो किसी भी स्टार के अच्छे और बुरे काम का आकलन उसके फैंस ही करते हैं। ऐसे में अगर कोई हमें बेहतर काम की सलाह देता है तो उसे मान लेना चाहिए। अब सलाह देने वाला पानवाला हो या कोई बड़ा आदमी। एक व्यक्ित तभी सफल होता है जब वह सभी से कुछ न कुछ सीखता है।

महेंद्र सिंह धोनी के 10वीं व 12वीं में इतने नंबर आए थे

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk