ऑस्ट्रेलिया में शेफील्ड शील्ड ट्रॉफी में हुई घटना
ऑस्ट्रेलिया में शेफील्ड शील्ड ट्रॉफी में विक्टोरिया के बल्लेबाज फवाद अहमद नंबर 11 पर बल्लेबाजी के लिए मैदान में आ रहे थे। पर उनके हाथ में बल्ला नहीं था। उन्होंने पैड, ग्लव्स, हेलमेट सबकुछ पहना हुआ था बस बैट लान भूल गये। ऑस्ट्रेलिया ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इस मैच का एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें दिखाई दे रहा है फवाद अहमद बल्लेबाजी के लिए मैदान में आ रहे हैं। उन्होंने अपने हाथों में ग्लव्स पहन रखे हैं। सीमा रेखा से 20 से 25 मीटर अंदर आने के बाद उन्हें याद आया कि उन्हें बल्लेबाजी करनी है। पर वो अपना बल्ला लाना भूल गए। इसके बाद फवाद लौटकर डगआउट की तरफ वापस आते हैं। जहां एक खिलाड़ी उनको बल्ला थमाता है।

 


कुंबले से होती है फवाद की तुलना
विक्टोरिया के बल्लेबाज फवाद जब क्रीज पर पहुंचते हैं तो विपक्षी टीम के खिलाड़ी उनकी इस गलती पर खूब हंसते हुए दिखाई देते हैं। क्रिकेट इतिहास में शायद यह पहली बार हुआ है। फवाद इस मैच में 7 गेंद में बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गये। फवाद अहमद मूल रूप से पाकिस्तान के रहने वाले हैं। वो लेग स्पिन गेंदबाजी करते हैं। उन्होंने पाकिस्तान में अपने फर्स्ट क्लास करियर का आगाज किया था। उन्होंने 10 मैच भी खेले। फवाद 2010 में ऑस्ट्रेलिया चले गए। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व लेग स्पिनर स्टुअर्ट मैकगिल ने फवाद की तुलना अनिल कुंबले से करते हुए कहा कि वो कुंबले की तरह ही गेंदबाजी करते हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk







Cricket News inextlive from Cricket News Desk