चैंपियंस ट्रॉफी में इंडिया के खिलाफ बुरी तरह हारने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम अब खुद अपने देश की मीडिया के निशानी पर आ गई है। इंडिया के खिलाफ  124 रनों के बड़े अंतर से हारने पर पाकिस्तानी मीडिया ने यहां तक कहा कि पिछले कई सालों में पाकिस्तान इतनी बुरी तरह से नहीं हारा होगा। मैच के दौरान ना कोई रणनीति नजर आई और ना ही कोई दिशा नजर आई। एक टीवी प्रोग्राम में एंकर ने कहा, 'सब कुछ टॉस जीतने के बाद से ही नजर आ रहा था। इमाद वसीम से लगातार 6 ओवर कराने का क्या तुक बनता है। बाद में इंडियन बैट्समेन ने वहाब रियाज की अच्छी खासी धुनाई की। इस दौरान प्रोग्राम में मौजूद एक पैनलिस्ट ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों पर निशाना साधते हुए कहा कि पूरे मैच में ऐसा नहीं लगा कि पाकिस्तान जीत के लिए खेल रहा है। इसी का नतीजा है कि हम 124 रनों से बुरी तरह हारे। फील्डिंग में हम चारों खाने चित हो गए। पैनल में मौजूद एक अन्य क्रिकेट एक्सपर्ट ने कहा, 'पाकिस्तान के गेंदबाजों ने रोहित शर्मा को सेट कराया जो पिछले कई मैचों से ठीक से खेल भी नहीं पा रहे थे।

चैंपियंस ट्रॉफी 2017: पाक के हारते ही अपनी टीम पर कुछ यूं टूट पड़ा पाकिस्तानी मीडिया

 

टीम इंडिया से सीखो
चर्चा के दौरान विराट कोहली को स्पिन खिलाने को लेकर भी सवाल उठाए गए। एक एक्सपर्ट ने कहा कि मैच में साफ  नजर आ रहा था कि विराट कोहली मोहम्मद आमिर को खेलने में सहज नजर नहीं आ रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि हमने तो बहुत ज्यादा परेशानी का शिकार रोहित शर्मा को फॉर्म दिला थी। इस दौरान युवराज सिंह का आसान कैच छोड़े जाने को लेकर भी सवाल उठाए गए। टीवी प्रोग्राम के एंकर ने इस दौरान यहां तक कह डाला कि हमें इंडिया की टीम से सीखने की जरूरत है। उनकी रणनीति को सीखने की जरूरत हैं। हमने तो आखिरी ओवर में 20 रन लुटा दिए। पाकिस्तान के धुरंधर गेंदबाजों ने आखिरी के चार ओवरों में 72 रन दे दिए। पाकिस्तानी टीम को खेलों के नियम समझने की जरूरत है, क्योंकि इंडिया ने अपनी रणनीति के तहत बल्लेबाजी की और शुरुआती दस ओवर में एक भी विकेट नहीं गंवाया। इस दौरान इंडियन टीम रन बनाने के पीछे नहीं भागी, बल्कि उन्होंने विकेट बचाए रखे। इस दौरान बर्मिंघम से रिपोर्टिंग कर रहे एक रिपोर्टर ने कहा, 'लोगों ने पाकिस्तान की जीत के लिए मंहगे-मंहगे टिकट खरीदे, लेकिन अब वो निराश होकर जा रहे हैं। 2013 की हार का बदला लेने उतरा पाकिस्तान मैदान पर ही ढेर हो गया।

तो पाकिस्तान नहीं खेल पाएगा 2019 का वर्ल्डकप

 

बल्लेबाजों पर साधा निशाना
वहीं एक अन्य पाकिस्तान टीवी प्रोग्राम में एंकर ने कहा कि इंडियन कैप्टन विराट कोहली को तजुर्बा बहुत है। हम इंडिया की टीम को हराने के लिए मैदान पर नहीं गए। पाकिस्तानी टीम ने इतनी बेकार फील्डिंग की कि खिलाड़ी अपने हाथों से खुद सिंगल रन दे रहे थे। एंकर ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि 100 के स्ट्राइक रेट के दौर में हमारे बल्लेबाज 26 गेंदों में 11 रन बनाते हैं। 90 बॉल में 50 रन पूरे किए जाते हैं। इस दौरान शोएब मलिक और मुहम्मद हफीज की जिम्मेदारियों पर भी सवाल उठाए गए।

दुनिया का यह सबसे लंबा और भारी भरकम क्रिकेटर मारता है आसमान छूते छक्के

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk