'इश्किया' की तरह इस फ़िल्म में भी नसीरुद्दीन शाह और अरशद वारसी की मुख्य भूमिका है. फ़र्क ये है कि जहां 'इश्क़िया' में दो हीरो और एक हीरोइन थीं, वहीं 'डेढ़ इश्क़िया' में हीरोइन भी दो होंगी.माधुरी का रोमांस नसीर के साथ होगा, अरशद वारसी के साथ जोड़ी होगी हुमा क़ुरैशी की.Huma and Madhuri

फ़िल्म निर्माता विशाल भारद्वाज का कहना है कि इस फ़िल्म के लिए हमेशा से उनकी पसंद माधुरी दीक्षित थीं और अगर वह इस रोल के लिए मना कर देतीं तो वो 'डेढ़ इश्क़िया' बनाते ही नहीं.ये फ़िल्म 10 जनवरी को रिलीज़ होगी.

सैफ़-करीना नहीं देखते हिंदी फ़िल्में
हिंदी फ़िल्मों के कामयाब स्टार सैफ़ अली ख़ान और उनकी बीवी करीना कपूर हिंदी फ़िल्में देखते ही नहीं. करीना ने अपने चचेरे भाई रणबीर कपूर की सुपरहिट फ़िल्म 'बर्फी' अब तक नहीं देखी है. सैफ़ अली ख़ान अपनी इस आदत के बारे में कहते हैं कि दिन भर सेट पर फ़िल्मी माहौल में रहने फिर छुट्टी मिलने पर वही चीज़ टीवी या सिनेमाहॉल में देखना उन्हें पसंद नहीं.

सैफ़ कहते हैं कि वह टीवी पर कुछ ऐसा देखना पसंद करते हैं जिससे कुछ नया सीखने को मिले और अपने साथी कलाकारों के काम को देखकर नया सीखने को नहीं मिलता इसलिए वो अमरीकी टीवी शोज़ देखना ज़्यादा पसंद करते हैं.

 

 

 

Gori tere pyaar main movie

ठंडा रहा इमरान-करीना का 'इश्क़'
बीते शुक्रवार को रिलीज़ हुई इमरान ख़ान और करीना कपूर की फ़िल्म 'गोरी तेरे प्यार में' को दर्शकों की बेहद ठंडी प्रतिक्रिया मिली. करण जौहर जैसे बड़े निर्माता की फ़िल्म और करीना कपूर जैसी बड़ी स्टार होने के बावजूद दर्शकों ने इस फ़िल्म को नकार दिया.

फ़िल्म व्यापार विशेषज्ञों के मुताबिक़ 'गोरी तेरे प्यार में' ने पहले दिन तक़रीबन साढ़े तीन करोड़ रुपए कमाए, जो इतने बड़े बैनर की फ़िल्म के लिए बेहद निराशाजनक प्रदर्शन रहा. अगले दिन भी फ़िल्म को दर्शकों से कोई सहारा न मिला और इसका व्यापार तीन करोड़ रुपए से भी कम रहा.

वहीं, इसी दिन रिलीज़ हुई सनी देओल की फ़िल्म 'सिंह साहब द ग्रेट' का व्यापार 'गोरी तेरे प्यार में' से कहीं बेहतर रहा. सनी की इस फ़िल्म ने पहले दिन क़रीब चार करोड़ 75 लाख रुपए जुटाए.

International News inextlive from World News Desk