14 साल की उम्र में खेले पाकिस्तान के लिए

ये तो सब जानते हैं कि सचिन तेंदुलकर ने बतौर क्रिकेटर इंडिया के लिए अपना ऑफीशियल डेब्यु 16 साल की उम्र में 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए ही किया था पर क्या आप जानते हैं कि उसे पहले जब वो 14 साल के थे तो पाकिस्तान के लिए भी खेले थे। ये कोई सुनी सुनायी बात नहीं है बल्कि इसकी जानकारी खुद सचिन ने अपनी ऑटोबायोग्राफी प्लेइंग इट माई वे में दी है।

1987 में खेला था ये मैच

आप हैरान ना हों हम बताते हें कि क्या था असली माजरा। असल में 1987 में पाकिस्तान की टीम इंडिया में एक फेस्टिवल मैच खेल रही थी। पाकिस्तान टीम के कप्तान इमरान खान थे। मैच के दौरान जब इंडिया बैटिंग कर रही थी और पाकिस्तान की टीम क्षेत्ररक्षण तभी बीच मैच में पाकिस्तान के दो प्लेयर अब्दुल कादिर और जावेद मिंयादाद कुछ देर के लिए मैदान के बाहर चले गए और इमरान खान ने मुंबई में हो रहे इस मैच में दो लोकल लड़कों को फील्डिंग के लिए मैदान पर बुला लिया। इन दो लड़कों में से एक सचिन तेंदुलकर थे।

कपिल देव को आउट करने से बाल बाल चूके

अपनी आत्मकथा में सचिन ने बताया उस समय मैदान पर इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर कप्तान रह चुके कपिल देव बैटिंग कर रहे थे। कपिल ने एक शॉट लगाया और गेंद उड़ती हुई उस तरफ आयी जहां सचिन खड़े थे। सचिन गेंद लपकने भागे और वो उनसे बस दो कदम आगे गिर गयी वरना उन्होंने पाकिस्तान के लिए कपिल को आउट करने का कमाल कर दिया होता। सचिन को लगता है कि अगर वो लांग ऑन की जगह मिड ऑन पर फील्डिंग कर रहे होते तो पाकिस्तान को ये विकेट जरूर दिला देते।

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk