-महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराध, पहले की गई थी घोषणा

-अबतक नहीं हो पाया कुछ, 15 अगस्त के बाद ही करनी थी शुरुआत

PATNA: पटना पुलिस की ओर से पहले यह घोषणा की गई थी कि जल्द ही लेडीज क्विक मोबाइल शहर में दिखेगी। मगर यह महज घोषणा बनकर रह गई। तत्कालीन एसएसपी मनु महाराज ने इसकी घोषणा की थी। क्भ् अगस्त पर ही इसके लिए तैयारी की गई थी। महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराध को लेकर भी इसकी जरुरत पर बल दिया गया था। हाल के दिनों में भी महिलाओं के खिलाफ अपराध का ग्राफ बढ़ा है। सीनियर एसपी जितेन्द्र राणा पहले ही कह चुके हैं कि महिला क्विक मोबाइल पर फिलहाल कोई खास जानकारी नहीं हैं। अगर इस पर चर्चा हुई होगी, तो वह इसे देखेंगे। इससे अलग महिलाओं के खिलाफ अपराध को लेकर उन्होंने कुछ पुराने तरीके को ही फिर से इंम्पलिमेंट जरूर कराया। इसके तहत ही फ्लाइंग स्क्वायड टीम बनाई गई और रोमियो जिप्सी को फिर से एक्टिव किया गया।

शुरू कर दी गई थी तैयारी

महिला क्विक मोबाइल को लेकर मनु महाराज ने इसकी जिम्मेदारी एएसपी ऑपरेशन अनुपम कुमार को दी थी। करीब क्भ् महिला कांस्टेब्लस का सेलेक्शन भी हो चुका था और कुछ लेडिज कांस्टेब्लस को भी चुना जाना था। बीच में ही गांधी मैदान हादसा फिर सीनियर एसपी का बदले जाने के बाद से ही मामला रुक गया था। फिलहाल इसके शुरू होने के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं। शहर के विभिन्न थानों में करीब क्क्भ् क्विक मोबाइल की गाडि़यों पर दो कांस्टेबल तैनात होते हैं। इससे गलियों व कुछ खास खास इलाकों में तैनात किया जाता है। विजिबल पुलिसिंग के लिए भी इन्हें तैनात किया जाता है। कई बार इन लोगों को ट्रेनिंग दी गई और त्योहारों सहित कई मौकों पर इसका फ्लैग मार्च कराकर लोगों को भयमुक्त रहने का मैसेज पुलिस देती है। इसी तरह महिला क्विक मोबाइल की तैयारी की गई थी, जिसे भी ख्ब् घंटे ड्यूटी पर तैनात रखने की बात कही गई थी।