कई वजहों से कुछ लोगों के पास बच सकती है पुरानी करेंसी
अब ये तो संभव है कि कुछ लोगों के पास पुराने नोट किसी वजह से जमा होने से बचे रह गए हों। जैसे कोई अगर नवंबर दिसंबर के माह में देश्ा से बाहर हो तो ऐसे में उसके पास पुराने नोट घर पर ही रह गए होंगे क्योंकि वो बैंक नहीं पुहुंच सका। ऐसा भी हो सकता है कि कोई व्यक्ति गंभीर रूप से बीमार होने के चलते नोट जमा ना करा सका हो। और भी कई वजह हो सकती हैं जिनके चलते 1000 और 500 के नोट 30 दिसंबर तक जमा कराने का मौका किसी को ना मिला हो। ऐसे में वो शख्स क्या करेगा और 31 मार्च के बाद कैसे इन नोटों की समस्या का हल ढूंढेगा।  
'मेड इन इंडिया' नहीं ब्रिटेन में बने पेपर पर छप रहे नए नोट

सरकार ने बताया है रास्ता
ऐसे ही लोगों के लिए सरकार ने एक रास्ता नये साल की पहली तिमाही तक छोड़ा है। प्रधानमंत्री की घोषणा के अनुसार जो लोग इस साल 30 दिसंबर तक 1000 ओर 500 रुपए के पुराने नोट जमा नहीं करा पायेंग, वे  31 मार्च 2017 तक आरबीआई के कुछ निर्धारित कार्यालयों में अपनी पुरानी करेंसी जमा करा सकते हैं। ऐसा करने के लिए इन लोगों आरबीआई की इन शाखाओं में उपलब्ध एक घोषणा पत्र भरना होगा। इस फार्म के साथ अपना एक पहचान प्रमाणपत्र यानि आईडी प्रूफ और पैसा ना जमा करा पाने की उचित वजह का विवरण देना होगा। इसके बाद वे अपना पैसा जमा करा सकेंगे।
सात तरीके साबित करने के आपके पास पुश्तैनी सोना है

जानिए 30 दिसम्‍बर के बाद अपने पुराने नोटों का क्‍या कर सकते हैं

कौन कौन सी हैं आरबीआई की शाखायें
रिजर्व बैंक की वो शाखायें जहां ये सुविधा उपलब्ध होगी वे इस प्रकार हैं। अहमदाबाद, बंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, गुवाहाटी, हैदराबाद,जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, पटना और तिरुवनंतपुरम। इन रीजनल ऑफिसेस के अलावा रिजर्व बैंक के नौ सब-ऑफिसेस अगरतला, देहरादून, गंगटोक, पणजी, रायपुर,रांची, शिलांग, शिमला और श्रीनगर में भी पुरानी करेंसी जमा की जा सकेगी।
जानें नोटबंदी की ताजा स्थिति 2 दिसंबर के बाद भी कहां इस्तेमाल कर सकते 500 रुपये के पुराने नोट

Business News inextlive from Business News Desk