- डायरिया, मलेरिया, पिलाया व टाइफाइड से पीडि़त मरीजों की संख्या में हुई वृद्धि

- पिछले कई दिनों से जिला अस्पताल में 60 से 70 मरीज रोजाना पहुंच रहे हैं अस्पताल

HARIDWAR : शहर में अनेक मौसमी बीमारियों ने पैर पसार लिये हैं। जिला अस्पताल सहित प्राइवेट अस्पतालों में डायरिया, मलेरिया, पिलाया व टाइफाइड से पीडि़त मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। बच्चों से लेकर बड़े तक मानसूनी बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं।

मौसमी बीमारियों के चपेट में बच्चे

बदलते मौसम का असर सेहत पर पड़ने लगा है। कभी बारिश तो कभी तेज धूप व उमस के कारण लोग लगातार मानसूनी बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं। मौसम के बदलते मिजाज के चलते वायरल फीवर, डायरिया, पिलाया, टाइफाइड, मलेरिया व स्क्रब टाइफस के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। जिला अस्पताल में पहले जहां इन बीमारियों से ग्रसित भ्-क्0 ही मरीज पहुंचते थे। वहीं पिछले कई दिनों से जिला अस्पताल में म्0 से 70 मरीज रोजाना इन बीमारियों के इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। जिला चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ। संदीप निगम ने बताया कि छोटे बच्चे मौसमी बीमारियों की चपेट में जल्दी आते हैं। बदलते मौसम में बच्चों सहित बड़ों को भी साफ-सफाई व खाने-पीने की चीजों पर ध्यान देना चाहिए।

------------------

बदलते मौसम में ये बरते सावधानियां

-पानी को उबाल कर ठंडा करके पियें।

-बासी खाना न खाएं।

-बाहर के खाने से ज्यादा से ज्यादा बचे।

-सब्जी-फल धोकर खायें।

-समय-समय पर हाथ धोते रहें।

-घर के आसपास गंदगी न पनपने दें।

-बरसात का पानी एक जगह इकट्ठा न होने दें।

----------------------