नहीं मिली खास पहचान
बार्टोलोमियो क्रिस्टोफर का जन्म 1655 में हुआ था. अपनी नई सोच और जुझारुपन की बदौलत उन्होंने एक खास यंत्र को खोज निकाला जोकि आपकी अंगुलियों पर आवाजें निकालता था. इसे harpsichord के नाम से जाना जाता है. हालांकि बार्टोलोमियो का यह अथक प्रयास काम नहीं आया और किसी ने उनके इस आविष्कार को खास तवज्जो नहीं दी. अपनी पूरी जिंदगी में बार्टोलोमियो को इस म्यूजिकल मशीन से कोई पहचान नहीं मिली, लेकिन उनकी मृत्यु के बाद धीरे-धीरे लोगों में म्यूजिक के प्रति रुचि बढ़ी और यह यंत्र आज पूरी दुनिया में पॉपुलर हो गया.

कैसे करता है काम
अब अगर इस म्यूजिकल मशीन के फंक्शन के बारे में जानें, तो यह काफी सरल है. यह दो तरह की आवाजें निकालता है, पहली लाउड तो दूसरी सॉफ्ट. और जब इन दोनों आवाजों को सही क्रम में बनाया जाता है, तो एक अच्छा म्यूजिक सुनने को मिलता है. यह कीबोर्ड पर बेस्ड होता है. जिसमें अगर की को ज्यादा हार्ड प्रेस करते हैं, तो तेज आवाज निकलती है जबकि लाइफ प्रेस करने पर धीमी आवाजें निकलती हैं.

काफी कुछ सीखने को मिलेगा
पियानो पर बेस्ड डूडल बनाने वाले लियोन हांग का कहना है कि, इस डूडल में एनीमेशन पार्ट काफी बेहतरीन है. खासतौर पर राइट साइड में लगा वॉल्यूम रॉकर बटन. इसकी मदद से यूजर्स धीमी और तेज दोनों आवाजें सुन सकता है. इसके अलावा यह इतना एक्साइटेड है, कि लोग बार्टोलोमियो के बारे में जानने की कोशिश करेंगे. और उन्हें एक खास जानकारी भी मिल जाएगी.

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk