(1) Convener of PAAS :- 22 साल का हार्दिक गुजरात के अहमदाबाद में ग्रामीण इलाके में रहता है। बी-कॉम तक पढ़ाई करके अपने पिता के सबमर्सिबल पम्प के बिजनेस में हाथ बटाने वाला हार्दिक आज धरने और आंदोलन पर उतर आएगा, यह किसी ने नहीं सोचा था। हार्दिक पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (PAAS) का कन्वीनर है। एक मीडिल क्लॉस फैमिली से जुडा यह लड़का आज सरकार के सामने पटेल समाज को लेकर आरक्षण की मांग पर सड़कों पर उतर आया है।

(2) The man who galvanized Patidar masses :- गुजरात में पाटीदार समाज को इकठ्ठा करके एक बड़ी जनसभा आयोजित करने वाला हार्दिक पटेल ही है। हार्दिक ने ओबीसी कोटा में आरक्षण को लेकर सरकार से मांग की है। हार्दिक का कहना है कि, अभी जिस तरह की आरक्षण व्यवस्था है, उसके चलते पाटीदार समाज पिछड़ता जा रहा है। कोई पाटीदार स्टूडेंट्स जिसने 90 परसेंट मार्क्स गेन किए हैं उसका MBBS कोर्स में एडमीशन नहीं होता वहीं 45 परसेंट के एससी और एसटी कैंडीडेट का एडमीशन हो जाता है। हालांकि हार्दिक का यह भी कहना है कि, उसे एससी/एसटी के आरक्षण से दिक्कत नहीं है लेकिन पटेल समाज को भी आरक्षण मिलना चाहिए।

(3) Political backround :-
हार्दिक के पॉलिटकल करियर पर नजर डालें, तो वह सरदार पटेल ग्रुप यानी (SPG) का सदस्य रह चुका है, जोकि पाटीदार यूथ बॉडी कहलाती है। लेकिन SPG अध्यक्ष लालजी पटेल को हार्दिक के कुछ तौर-तरीके पसंद नहीं आए। जिसके चलते उसे बाहर निकाल दिया गया। वैसे PAAS गुजरात में सोशली और पॉलिटिकली काफी एक्टिव है।

(4) Source of strength :- हार्दिक की असली ताकत क्या है, यह तो कोई नहीं जानता। लेकिन SPG से निकलने के बाद हार्दिक ने पूरा ध्यान PAAS को ताकतवर बनाने में लगा दिया। हालांकि इस दौरान SPG लीडर ने हार्दिक के खिलाफ एक FIR भी दर्ज कराई, जिसमें उसके ऊपर पैसों के लेनदेन का आरोप लगाया। इसके अलावा वीएचपी नेता प्रवीण तोगड़िया के साथ उसका मिलना-जुलना भी उसकी ताकत के स्त्रोत की ओर इशारा करता है।

(5) Turf war swings Hardik's way :-
गुजरात की सड़कों पर लाखों पटेल समुदाय के लोगों की भीड़ हार्दिक को और बड़ा बनाती है। वैसे हाल ही में सोशल मीडिया में हार्दिक का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा था जिसमें वह बंदूक लिए नजर आ रहा था, जबकि बैकग्राउंड पर एक पॉपुलर वीडियो सॉन्ग सुनाई दे रहा था।

Hindi News from India News Desk

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk