यार,ये हेजलवुड कौन है जिसने टीम इंडिया का बाजा बजा रखा है
1- ऑस्ट्रेलिया वन डे इंटरनेशल क्रिकेट में जॉश हेजलवुड ने 19 साल की उम्र में कदम रखा था। 2010 में वो सबसे यंग प्लेयर थे। 17 साल की उम्र में एनएसडब्लू ने उन्हे बेस्ट बॉलर चुना था। जॉश 33वें ऐसे ऑस्ट्रेलियन बॉलर हो गये हैं जिन्होंने टेस्ट डेब्यू के दौरान 5 विकेट झटके हैं।

यार,ये हेजलवुड कौन है जिसने टीम इंडिया का बाजा बजा रखा है
2- हेजलवुड से पहले भारत की धरती पर किसी ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज का सबसे अच्छा प्रदर्शन ज्यॉफ डायमोक ने 1979 में कानपुर में 79 रन देकर 7 विकेट लेते हुए किया था।

यार,ये हेजलवुड कौन है जिसने टीम इंडिया का बाजा बजा रखा है
3- 26 वर्षीय जोश हेजलवुड ने इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए 35 टेस्ट मैचों में 55 विकेट लिए थे।

यार,ये हेजलवुड कौन है जिसने टीम इंडिया का बाजा बजा रखा है
4- उन्हे अपने नए कप्तान स्टीव स्मिथ के डेवरुक्स के मध्य नाम के साथ भी जाना जाता है।

यार,ये हेजलवुड कौन है जिसने टीम इंडिया का बाजा बजा रखा है
5- महान ग्लेन मैक्ग्रा जिससे अक्सर हेजलवुड की तुलना की जाती है वही हेजलवुड के बचपन के हीरो हैं।

यार,ये हेजलवुड कौन है जिसने टीम इंडिया का बाजा बजा रखा है
6- 10 साल की उम्र में उन्होंने मेलबॉर्न में राष्ट्रीय प्राथमिक विद्यालयों के एथलेटिक चैंपियनशिप में अपने डिस्कस और शॉटपुट इवेंट दोनों में स्वर्ण पदक जीता था।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk