मैकेनिकल इंजीनियरिंग फर्स्ट इयर का था स्टूडेंट

धनबाद की रहने वाली आशा देवी का बेटा उत्तम नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) जमशेदपुर में मैकेनिकल इंजीनियरिंग फस्र्ट इयर का स्टूडेंट था। 31 मार्च 2012 की लेट नाइट उन्हें खबर मिली कि उत्तम ने छत से कूदकर अपनी जान दे दी। उत्तम के पिता ऐसा नहीं मानते। उनका आरोप है कि बेटे का मर्डर हुआ है। वेडनेसडे को झारखंड हाई कोर्ट ने भी एनआईटी में हुए सुसाइड के मामले की हियरिंग करते हुए सेंट्रल गवर्नमेंट से पूछा है कि टेक्निकल इंस्टीट्यूशंस में इतने सुसाइड क्यों हो रहे हैं।

बहुत गरीबी में रहकर बेटे को पढ़ा रहे थे
उत्तम के पिता राजकुमार चौहान बीसीसीएल में इलेक्ट्रिसियन हैं। बातचीत के दौरान रूंधे गले को साफ करते हुए वह कहते हैं कि कई बार वे रात में खाली पेट सोए ताकि पैसे बचाकर बच्चों को अच्छी शिक्षा दिला सकें। उन्होंने कहा कि बेटे की पढ़ाई के लिए डेढ़ लाख रुपए लोन भी लेने पड़े थे। 6 भाई बहनों में उत्तम तीसरे नंबर पर था। पिता को सबसे ज् यादा उसी से उम्मीद थी। बचपन से ही उत्तम पढ़ाई में काफी अच्छा था।