1. पावेल ग्रुडिनिन

इस राष्ट्रपति चुनाव में पुतिन के खिलाफ पावेल ग्रुडिनिन भी खड़ा हैं। ये कम्युनिस्ट पार्टी के उम्मीदवार हैं। बता दें कि पावेल ग्रुडिनिन की उम्र 57 साल है और यह पेशे से एक बिजेनसमैन हैं। वे साल 1997 से 2011 के बीच मास्को क्षेत्रीय ड्यूमा में विधायक के पद पर भी रह चुके हैं।

सात उम्‍मीदवार जो देंगे चुनावों में रूसी राष्‍ट्रपति व्‍लादिमिर पुतिन को चुनौती

2. व्लादीमिर जिरिनोव्स्की

व्लादीमिर जिरिनोव्स्की 71 वर्ष के हैं और यह लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ रूस के उम्मीदवार हैं। यह इस चुनाव में सबसे बड़े उम्मीदवारों में से एक है। इन्हें "रूसी डोनाल्ड ट्रम्प" के रूप जाना जाता है। इस चुनाव में ज़िरिनोव्स्की का मुख्य मुद्दा व्यवसायों के लिए सहायता, उद्योग और विज्ञान के लिए कर छूट, साइबेरिया और सुदूर पूर्व का विकास है।

सात उम्‍मीदवार जो देंगे चुनावों में रूसी राष्‍ट्रपति व्‍लादिमिर पुतिन को चुनौती

3. ग्रीगोरी यव्लिन्स्की

ग्रीगोरी यव्लिन्स्की Yabloko पार्टी के उम्मीदवार हैं। यव्लिन्स्की Yabloko रूसी उदारवादी दल के सह-संस्थापक भी हैं और यह चौथी बार राष्ट्रपति चुनाव में हिस्सा ले रहे हैं। बता दें कि यव्लिन्स्की का इस चुनाव में मुख्य मुद्दा पूर्व सोवियत गणराज्यों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंधों को विकसित करना और पश्चिमी यूरोप और संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ तालमेल बनाना है।

सात उम्‍मीदवार जो देंगे चुनावों में रूसी राष्‍ट्रपति व्‍लादिमिर पुतिन को चुनौती

4. सर्गेई बाबरिन

सर्गेई बाबरिन की उम्र 59 साल है और यह रूस ऑल-पीपल्स यूनियन पार्टी के उम्मीदवार हैं। राष्ट्रीय स्तर पर, बाबरिन सत्ता के राष्ट्रपति और संसदीय शाखाओं को मजबूत बनाने के उद्देश्य से संवैधानिक सुधारों की मांग करते हैं। आर्थिक मोर्चे पर, उनके कार्यक्रम सहकारी आंदोलन का समर्थन करने पर केंद्रित है। सामाजिक और कल्याण नीति पर बाबरिन ने सोवियत अनुभव से सबसे अच्छा तत्व लेने का प्रस्ताव रखा है और यही उनके इस चुनाव का प्रमुख मुद्दा है।

सात उम्‍मीदवार जो देंगे चुनावों में रूसी राष्‍ट्रपति व्‍लादिमिर पुतिन को चुनौती

5. केंसिया सोबचक

केंसिया सोबचक एक जवान लड़की हैं और यह सिविक इनिशिएटिव पार्टी की उम्मीदवार हैं। पेशे से पत्रकार केंसिया ने इस चुनाव में नाटो के साथ रूस के संबंध को अपना प्रमुख मुद्दा बनाया है।

सात उम्‍मीदवार जो देंगे चुनावों में रूसी राष्‍ट्रपति व्‍लादिमिर पुतिन को चुनौती

6. बोरिस टिटोव

इनकी उम्र 57 साल है और यह पार्टी ऑफ ग्रोथ के उम्मीदवार हैं। टिटोव इस चुनाव में विदेश नीति के कई मुद्दों को लेकर चुनावी मैदान में उतरे हैं। उनके मुख्य विचारों में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में रूस की स्थिति को मजबूत करना और प्रतिबंधों के मुद्दे से निपटना शामिल है।

सात उम्‍मीदवार जो देंगे चुनावों में रूसी राष्‍ट्रपति व्‍लादिमिर पुतिन को चुनौती

7. मैक्सिम सुरयेकिन

मैक्सिम सुरयेकिन अभी 39 साल के हैं और कम्युनिस्ट ऑफ रसिया पार्टी के उम्मीदवार हैं। इन्होनें इस चुनाव में अर्थव्यवस्था की बहाली, बैंकिंग क्षेत्र का राष्ट्रीयकरण, परिवहन, उद्योग और ऊर्जा की मांग जैसे मुद्दों को टारगेट किया है।   

सात उम्‍मीदवार जो देंगे चुनावों में रूसी राष्‍ट्रपति व्‍लादिमिर पुतिन को चुनौती

International News inextlive from World News Desk