एक एक्ट्रेस जो पॉलिटीशियन बनती है, उसकी लाइफ पर बनी अपनी फिल्म 'मैडमजी' में लीड रोल के लिए मधुर भंडारकर इंडस्ट्री की हिट एक्ट्रेसेस में से अपनी हिरोइन ढूंढ रहे हैं. सुनने में आया है कि इस रोल के लिए वो प्रियंका चोपड़ा, विद्या बालन और दीपिका पादुकोण को अप्रोच करेंगे. फिल्म की स्क्रिप्ट फाइनल स्टेज पर है और र्सोसेज की मानें तो मधुर इन तीनों एक्ट्रेसेज के साथ मीटिंग करके बात करेंगे और फिर जैसे भी बात आगे बढ़ती है उसके हिसाब से बाकी चीजें डिसाइड की जायेंगी.

अगर र्सोसेज की मानें तो तो ये फिल्म एक ऐसी एक्ट्रेस की कहानी है जो थोड़े टाइम के लिए फिल्मों में काम करती है और फिर अपने मेंटॉर की गाइडेंस में पॉलिटिक्स की तरफ बढ़ जाती है. इस करेक्टर की एज लेट 30s या 40s के बीच की होगी. मधुर की बाकी फिल्मों की तरह ये मूवी भी ह्यूमर के टच के साथ एक हार्ड रियल्टी से कनेक्ट रखेगी. ये फिल्म एक एर्क्टेस की रियल लाइफ से इंस्पायर है जो इन दिनों यूपी की एक पॉलिटीशियन हैं.     

 

Hindi news from Entertainment News Desk, inextlive

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk