मुसीबत की घड़ी में मदद

नेपाल पर हुए कुदरत के इस कहर से वहां पर बड़ी सख्ंया में तबाही हुई है. वहां पर करीब अब तक 1800 लोगों की मौत हो चुकी हैं. इसके अलावा अभी भी मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है. ऐसे में इस तबाही में फंसे नेपाल को मुसीबत की घड़ी में मदद के लिए दुनिया भर से हाथ आगे बढ़ रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोईराला और राष्ट्रपति रामबरन यादव से फोन कर उन्हें सांत्वना दी. इसके अलावा नेपाल की मदद को भी हाथ बढ़ाए. भारत की ओर से करीब 4 विमान वहां तैनात किए गए हैं. इसके अलावा भारत वहां पर राहत सामग्री भी काफी संख्या में पहुंचाई जा रही है. जानकारी के मुताबिक करीब 3.5 टन राहत सामग्री के साथ एनडीआरएफ की 285 सदस्यीय टीम नेपाल भेजी गई है. इसके साथ ही भारत आगे भी मदद के लिए योजना तैयार कर रहा है.

आपदा मोचन टीम भेज रहा

नेपाल की मदद के लिए सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर से दूसरे देश भी आगे आएं हैं. अमेरिका, फ्रांस, इस्राइल ने  इस मुसीबत की घड़ी में अमेरिका के साथ ख्ाड़े होने की बात कही. सूत्रों की मानें तो अमेरिका नेपाल पीड़ितों की मदद के लिए आपदा मोचन टीम भेज रहा है. इसके साथ ही आर्थिक मदद के लिए करीब दस लाख अमेरिकी डॉलर की राशि मंजूर करने की खबरें आ रही हैं. वहीं इस्राइल ने भी नेपाल के साथ होने का दावा किया है. इस्राइल भी मदद के लिए बचाव दल भेज रहा है. मदद के लिए आने देशों में फ्रांस भी शामिल होने की तैयारी कर रहा है. इसके अलावा नेपाल की मदद के लिए कई इंटरनेशनल संस्थाएं भी बढ़कर आगे आ रही हैं.

Hindi News from World News Desk

Business News inextlive from Business News Desk