कोहली ने की धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी

विराट कोहली ने पहले जो 20 टेस्ट मैचों में कप्तानी की उसमे से उन्होंने 12 मैच जीते। 2 मैच हारे और 6 मैच ड्रा हुये। जो धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी करता है। पिछले तीन कप्तानो में कोहली सबसे बेहतर कप्तान साबित हुये हैं। जब गांगुली टेस्ट टीम के कप्तान थे उस समय उन्होंने 20 मैचों में से 10 मैच जीते थे जबकि राहुल द्रविड़ ने 6 मैच जीते थे। धोनी ने 20 टेस्ट मैचों में से सिर्फ दो टेस्ट मैच भारत के बाहर खेले। जिसमें इंडिया ने जीत हासिल की और एक मैच 2009 में न्यूजीलैंड के दौरे पर ड्रा हुआ। कोहली का रिकॉर्ड इससे कई अच्छा है। कोहली ने कप्तान के तौर पर एडलेड में एक मैच हारा और सिडनी में मैच ड्रा किया। इंडिया से बाहर केरेबियन दौरे पर कोहली ने सीरीज को 2-0 से जीता।

क्‍या धोनी से बेहतर कप्‍तान है विराट कोहली

कोहली की सफलता के पीछे हैं कई कारण

कोहली की सफलता के पीछे कई कारण हैं। वो इस वक्त अपने करियर के सबसे बेहतरीन फार्म में है। वो अभी यंग है और टीम के लिए बिलकुल फिट भी हैं। कोहली की कप्तानी में आर अश्विन भी एक शानदार स्पिनर के तौर पर उभर कर आए है। वो ऑलराउंडर भी हैं और उनकी गेंदबाजी भी लाजवाब है। कोहली पांच गेंदबाजों को लेकर मैदान में उतरते हैं। उनके कंधो पर पांच बल्लेबाजों का भी बोझ होता है। 2014-15 में आस्ट्रेलिया दौरे के दौरान धोनी के घायल हो जाने पर कोहली ने कप्तानी संभाली थी। बंग्लादेश से मैच के दौरान कोहली ने 6+5 का कॉबिनेशन बनाया। कोहली की कप्तानी का एग्रेसिव मोड 2018 में देखने को मिलेगा। जब टीम साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। जो यह साबित करेगा कि कोहली की कप्तानी धोनी से बेहतर है।

क्‍या धोनी से बेहतर कप्‍तान है विराट कोहली

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk