ऐसे हवा में उड़ते हैं हेलीकाप्टर

हेलीकाप्टर के आखिर में लगी पूछ और पंख उड़ने के दौरान ना सिर्फ संतुलन बनाते है बल्कि हवा में मुड़ने पर भी सहायक होते हैं। हेलीकाप्टर की छत पर लगे पंख थोडे तिरछे होते हैं। जब पंख तेजी से घूमते हैं तो आसपास की हवा को तेजी से हटाते हैं जिससे हेलीकाप्टर हवा में ऊपर की ओर उठता है। हवा में उठने के बाद पूंछ की ही मदद से हेलीकाप्टर हवा में दायें बायें घूमता है। न्यूटन के थर्ड लॉ ऑफ मोशन के अनुसार हर क्रिया की एक उचित प्रतिक्रिया होती है। अगर आप किसी चीज पर फोर्स लगा रहे हैं तो वो वस्तु भी आप के खिलाफ उतना ही फोर्स लगाये गी। जैसे बंदूक से निकली गोली, राकेट लॉन्च और स्पेस में छोड़ा गया राकेट।

तो इसलिए हेलीकाप्‍टर में होती है पूंछ

इसलिए हेलीकाप्टर में होती है पूंछ

न्यूटन के थर्ड लॉ ऑफ मोशन को अगर हेलीकाप्टर पर एप्लाई किया जाए तो जब पंख हवा में घूम कर हवा पर फोर्स लगाते हैं तो हवा भी पंखों पर उतना ही फोर्स लगाती है। हेलीकाप्टर की बॉडी को ऐसी शेप दी जाती है कि आसानी से वह हवा को चीर कर आगे बढ़ सके। आप एक घूमने वाली कुर्सी पर बैठें और अपने पैरों को जमीन से मत छूने दें। इसके बाद आप कुर्सी को घुमाने की कोशिश करें। यदि आप ऐसा करेंगे तो दो चीजें होंगी। पहली कि आप को ऐसा करने में बहुत समस्या आएगी क्यों की आप के पैर जमीन से नहीं छू रहे हैं। दूसरा जब आप ऐसा करेंगे तो आप घड़ी की सुईयों की दिशा में नहीं घूमेंगे आप इसके विपरीत घूमेंगे। अक्सर आप ने देखा होगा कि अगर हेलीकाप्टर की पूंछ में कोई समस्या होती है तो वह जमीन की ओर गिरने लगता है।

Technology News inextlive from Technology News Desk