एकता कपूर ने 1.5 करोड़ रुपये के लिए संजय को कोर्ट तक घसीटने का इरादा किया है. असल में संजय ने कुछ साल पहले एकता से डेढ़ करोड़ रूपए लिए थे जिसे उन्होंने ना तो चुकाया और ना ही उस ज्वाइंट वेंचर को स्टार्ट किया जिसके लिए वो दिए गए थे. लिहाजा एकता अब खफा हैं. असल में 2008 में एकता और संजय के बीच एक फिल्म को लेकर एक डील हुई थी लेकिन बाद में बात नहीं बनी और उन्होंने डील तोड़ दी. लेकिन एकता, सुनील शेट्टी के कहने पर संजय दत्त को फिल्म का साइनिंग अमाउंट 1.5 करोड़ रुपये दे चुकी थी. पता चला है कि एकता ने संजय की वाइफ मान्यता दत्त से कांटेक्ट करके रिक्वेस्ट कि थी कि वो उनके पैसे चुका दें और मामले को रफा-दफा करें लेकिन मान्यता ने उनकी बात नहीं मानी.

र्सोसेज के अकॉर्डिंग जब संजय को पता चला कि एकता 'शूटआउट एट वडाला' को प्रोड्यूस करने के लिए रेडी हो गयी हैं जिसे संजय गुप्ता बना रहे थे तो वो नाराज हो गए थे. क्योंकि 2007 में फिल्म 'शूटआउट ऐट लोखंडवाला' की मेकिंग के दौरान रुपयों के लेन देन के चलते दत्त और संजय गुप्ता के बीच काफी टेंशन हो गई थी. जिसके बाद दोनों ने साथ काम करना भी बंद कर दिया था और पर्सनल रिलेशन भी खत्म कर लिए थे. जब एकता और गुप्ता के बीच प्रोफेशन बान्डिंग हुई तो दत्त को ये पसंद नहीं आया और उन्होंने एकता के साथ वाले वेंचर में इंट्रेस्ट लेने से मना कर दिया लेकिन डेढ़ करोड़ रुपए नहीं लौटाए. एकता वही रुपए वापस चाहती हैं और इसके लिए कोर्ट की हेल्प लेने के लिए रेडी हैं. एकता से क्लोज लोगों का कहना है कि अगर वो अपने पैसे वापस चाहती हैं तो इसमें गलत क्या है.  ये एक जायज डिमांड है और दत्त को उनके रुपये लौटाने चाहिए. बहरहाल जल्दी ही सामने आ जाएगा कि मामला कहां तक जाएगा.

Hindi News from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk