30 मिनट वर्कआउट करने का मिलता है पैसा

अमेरिकन कंपनी क्लिफ बार एंड कंपनी के ऑनर गैरी और किट पति पत्नी हैं। दोनो कंपनी में काफी एक्टिव रहते हैं। किट और गैरी को लगता है कि उनके आसपास जो भी रहे वो हमेशा फिट रहे। अपने आसपास के लोगों को फिट रखने के लिये किट और गैरी ने कंपनी में एक पॉलिसी लॉन्च की। इसके अनुसार जो भी रोज वर्कआउट करेगा कंपनी उसे अलग से पे करेगी। ये सुनने में आप को अजीब लग सकता है पर सच यही है। कंपनी कर्मचारियों को रोज 30 मिनट ऑफिस में वर्कआउट करने के लिये उत्साहित करती है।

कंपनी में 490 कर्मचारी करते हैं काम

क्लिफ बार कंपनी में 490 लोग काम करते हैं। ये कंपनी आर्गेनिक फूड और ड्रिंक बनाती है। कंपनी के पास 2500 स्क्वायर फुट का जिम एरिया है। जहां पर पर्सनल ट्रेनर, ग्रुप क्लास और वेट की मशीने रखी होती हैं। गैरी का कहना है कि हम सिर्फ ये चाहते हैं कि हमारी कंपनी में काम करने वाला हर व्यक्ति स्वस्थ रहे। वर्कआउट करना स्वस्थ रहने का सबसे अच्छा तरीका है। कंपनी को कोई भी कर्मचारी अगर एक हफ्ते में ढाई घंटे तक वर्कआउट करता है तो उसे वर्कआउट करने का पैसा मिलता है। गैरी और किट अक्सर अपने कर्मचारियों के साथ छुट्टियां मनाने निकल जाते हैं।

Business News inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk