रणधीर कपूर से ये पूछे जाने पर कि वे आर के बैनर की सुपर हिट फिल्म 'आवारा' का रीमेक बनायेंगे रणधीर ने कहा कि वे कभी भी इस फिल्म का रीमेक नहीं बनायेंगे. उन्होंने बताया कि कई बार लोगों ने कहा कि वे रणबीर कपूर और ऋषि कपूर के साथ आवारा बनायें लेकिन उनकी हिम्मत नहीं हुई की वे इस प्रोजेक्ट को उठाते. वैसे रणधीर 1991 में हिना का डायरेक्शन कर चुके हैं. उसके बाद उन्हें ये आइडिया आया था कि वे अपने फादर की इस क्लासिक फिल्म का रीमेक बनाएं, लेकिन बाद में उन्होंने इससे तौबा कर ली. रणधीर ने ये भी बताया कि लोगों के इंस्पायर करने पर कि वे रणबीर और ऋषि को लेकर 'आवारा का रीमेक बनायें उन्होंने ट्राई किया लेकिन इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने पर सब डर गए कि दोबारा पृथ्वीराज कपूर और राजकपूर जैसा करिश्मा कैसे क्रिएट करेंगे. उन्हें शंकर जयकिशन जैसे कंपोजर कहां से मिलेंगे और कहां से मिलेगा शैलेंद्र जैसा लिरिसिस्ट. सबसे बड़ा हैंडिकैप्ट तो फिल्म का सुपर हिट ड्रीम सीक्वेंस है वैसा मैजिक क्रिएट करने की काबलियत किसके पास है. इसीलिए उन्होंने डिसाइड कर लिया कि वे कभी 'आवारा' का रीमेक नहीं बनायेंगे, नहीं बना सकते.

Awara movie shot

बन सकता है 'कल आज और कल' का रीमेक
'आवारा' का रीमेक बनाने से भले ही रणधीर ने हाथ खड़े कर दिए हैं लेकिन वे अपनी जैनेरेशन क्लैश पर बेस्ड डेब्यु फिल्म 'कल आज और कल' का रीमेक बनाने के बारे में जरूर सोच रहे हैं. इस फिल्म में उनकी वाइफ बबीता ने भी काम किया था. रणधीर ने बताया कि नेक्स्ट ईयर इस फिल्म के प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो सकता है. उन्होंने कहा कि वो एक बेहतर फिल्म बनाने की कोशिश करेंगे.

फिल्हाल रेखा के अपोजिट अपनी नई फिल्म 'सुपर नानी' के प्रमोशन में बिजी रणधीर कपूर ने अपने बैनर में लास्ट फिल्म 1999 में 'आ अब लौट चलें' बनाई थी जिसमें ऐश्वर्या राय बच्चन और अक्षय खन्ना लीड रोल में थे.

Hindi News from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk