कबीर खान के डायरेक्शन में बन रही फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में सलमान के साथ करीना कपूर और नवाजुद्दीन भी हैं. फिल्म की शूटिंग कश्मीर के पहलगाम इलाके में चल रही है और इसके लिए पिछले एक महीने पूरी यूनिट कश्मीर में ही ठहरी हुई है. यहीं पर पीडीपी के नेताओं के एक दल ने सलमान से मिल कर उनसे जम्मू कश्मीर टूरिज्म् का ब्रांड एंबेसेडर बनने का ऑफर देने गया था. दरसल पिछले दिनों की जबरदस्त बारिश और बाढ़ के बाद इस राज्य का टूरिज्म काफी इफेक्ट हुआ है. यही वजह है कि एक बार फिर लोगों को धरती के स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर की वादियों की ओर अट्रैक्ट करने के लिए पीडीपी सलमान की हेल्प  लेना चाहती है.

बहरहरल इन दिनों सलमान को सिर्फ एक ही फिक्र है कि उनके 2002 के हिट एण्ड रन केस का फैसला क्या होगा. इस मामले में फाइनल डिसीजन 6 मई को सुनाया जाएगा. सलमान को इस केस में 10 साल की कैद की सजा हो सकती है. यही वजह है कि सलमान ने स्पष्ट कर दिया है कि अब कोर्ट का डिसीजन आने से पहले वो कोई नया प्रोजेक्ट साइन नहीं करेंगे. सलमान इन दिनों 'बजरंगी भाईजान' की शूटिंग कंप्लीट करने में लगे हैं जो इस साल ईद पर रिलीज होगी. इसके अलावा उन्हें अपनी सूरज बड़जात्या के डायरेक्शहन बन रही फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' भी पूरी करनी है वो भी इसी साल रिलीज होनी है. इस फिल्म में उनके अपोजिट सोनम कपूर हैं.

Hindi News from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk