इन दस बॉलीवुड फिल्‍मों पर पाकिस्‍तान ने लगाया बैन

तेरे बिन लादेन
ये तो नाम से ही जाहिर है कि पाकिस्तान को इस फिल्म से खासी दिक्कत हुई होगी। पाकिस्तान में ये फिल्म बैन कर दी गयी और रिलीज नहीं की जा सकी क्योंकि पाकिस्तान के अनुसार इससे आतंकवादी दलों को उकसावे बू आ रही थी।

इन दस बॉलीवुड फिल्‍मों पर पाकिस्‍तान ने लगाया बैन

दी डर्टी पिक्चर
फिल्म दी डर्टी पिक्चर को इसके बोल्ड कंटेंट और सींस के कारण पाकिस्तानी सेंसर ने अपने देश में बैन कर दिया।

इन दस बॉलीवुड फिल्‍मों पर पाकिस्‍तान ने लगाया बैन

जब तक है जान
शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा स्टारर यशराज फिल्मस की प्रस्तुति जब तक है जान शुरूआत में पाकिस्तान में बैन कर दी गयी थी, क्योंकि फिल्म में शाहरुख खान बम डिस्पोजल स्क्वायड में काम करते हैं और ये पाकिस्तान के खिलाफ होने का हिंट हो सकता था। ऐसा पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड का मानना था। बाद में यशराज के प्रयासों से फिल्म वहां दिखाई जा सकी।

इन दस बॉलीवुड फिल्‍मों पर पाकिस्‍तान ने लगाया बैन

एक था टाइगर
सलमान खान और कैटरीना कैफ के लीड रोल वाली फिल्म एक था टाइगर को भी बैन का सामना करना पड़ा था। कारण था फिल्म में कैटरीना की भूमिका एक पाकिस्तानी इंटैलिजेंस के अधिकारी की थी जिसे एक हिंदुस्तानी जासूस से प्यार हो जाता है।

इन दस बॉलीवुड फिल्‍मों पर पाकिस्‍तान ने लगाया बैन

भाग मिल्खा भाग
फरहान अख्तर स्टारर फिल्म भाग मिल्खा भाग वैसे तो र्स्पोटस फिल्म थी जो भारत के मशहूर एथलीट मिल्खा सिंह के जीवन से इंस्पायर थी। फिल्म में मिल्खा के एक डायलॉग मैं पाकिस्तान नहीं जाऊंगा के चलते फिल्म पाकिस्तान में बैन करने की कोशिश की गयी।

इन दस बॉलीवुड फिल्‍मों पर पाकिस्‍तान ने लगाया बैन

हैदर
शेक्सपियर की कहानी पर आधारित फिल्म हैदर में कश्मीर के हालात को दिखाया गया था। कश्मीर पाकिस्तान के लिए एक सेंसटिव मुद्दा है इस आधार पर फिल्म को बैन करने की बात की गयी।

इन दस बॉलीवुड फिल्‍मों पर पाकिस्‍तान ने लगाया बैन

बेबी
अक्षय कुमार की फिल्म बेबी आधारित तो भारत में आतंकवाद की प्राब्लम्स पर थी पर इससे दिक्कत पाकिस्तान को हुई और उसने फिल्म को अपने यहां बैन करने का फैसला किया। कारण थ इस फिल्म में भारत में आतंक के तार पाकिस्तान से जुड़ते हुए जाहिर किए गए थे।

इन दस बॉलीवुड फिल्‍मों पर पाकिस्‍तान ने लगाया बैन

फैंटम
ये फिल्म भी जासूसी और आतंकवाद से जुड़ी हुई थी और इसमें एक पाकिस्तानी के भारतीय जासूस की मदद करने की बात दिखाई गयी थी लिहाजा पाकिस्तान को इसका वहां रिलीज होने देना पसंद नहीं था। हालाकि पाकिस्तानी अदालत के ये कहने पर कि बैन के बावजूद वे फिल्म की सीडीज को देश में आने से कैसे राकेंगे फिल्म को वहां प्रदर्शित कर दिया गया था।

इन दस बॉलीवुड फिल्‍मों पर पाकिस्‍तान ने लगाया बैन

नीरजा
सोनम कपूर स्टारर फिल्म नीरजा जो एक बहादुर एयर होस्टेस नीरजा भनोट की जिंदगी पर बनी थी, पाकिस्तान में इसलिए बैन कर दी गयी क्योंकि इससे उनके देश की छवि खराब होती थी।

इन दस बॉलीवुड फिल्‍मों पर पाकिस्‍तान ने लगाया बैन

ढिशुम
इस कड़ी में ताजा तरीन फिल्म है जॉन अब्राहम और वरुण धवन के लीड रोल वाली ढिशुम। जिसे इसलिए बैन किया गया क्योंकि इसमें एक इंडियन क्रिकेटर के किडनैप की कहानी है जो इंडो पाक मैच के ठीक पहले होता है। हालाकि वास्तव में फिल्म मैच फिक्सिंग के रैकेट पर बनी है।

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk