35000 बैग बटेंगे

उत्तर प्रदेश में पिछली सरकार समाजवादी पार्टी की थी जिसके मुख्यमंत्री अखिलेश यादव थे। उस दौरान कई सरकारी योजनाओं में समाजवादी शब्द को जोड़ा गया था और इन योजनाओं के तहत वितरित होने वाले सामानों में अखिलेश यादव की तस्वीर भी लगाई गई थी। जिसमें लैपटॉप और लैपटॉप बैग और सरकार ने स्कूली बच्चों के लिए जो बैग खरीदे उसमें भी अखिलेश यादव की तस्वीर लगी हुई थी। ऐसे करीब 35000 हजार स्कूल बैग खरीदे गए थे जिस पर अखिलेश यादव की तस्वीर लगी हुई थी। बाद में नई सरकार ने ऐसे सभी सामानों और योजनाओं पर रोक लगा दी थी जिसमें समाजवादी पार्टी या फिर अखिलेश यादव का नाम जुड़ा रहा हो। इसके बाद अब खबर आ रही है कि ये बस्ते बच्चों में वितरित किए जायेंगे।

बबार्द ना हो राज्य का धन

भाजपा शासित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने इस संबंध में एक आदेश पारित किया है कि जो बैग खरीद लिए गए हैं उन्हें फेंका नहीं जा सकता। क्योंकि इससे राज्य के धन का नुकसान होगा। इसीलिए सरकार ने इन्हें बच्चों में बांटने का मन बना लिया है। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री के इस र्निणय की सभी प्रशंसा भी कर रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि हालाकि पैसों की बबार्दी से बचने के लिए ये बैग बांटे जायेंगे, लेकिन अब नई सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि भविष्य में इस प्रकार किसी मंत्री, या मुख्यमंत्री का नाम नहीं लिया जायेगा। नयी योजनाओं पर केवल मुख्यमंत्री योजना या फिर उत्तर प्रदेश योजना लिखा होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले ही कह दिया था कि राज्य में कोई भी योजना किसी व्यक्ति विशेष के नाम पर नहीं होगी।

अब समय से मिलेगी छात्रवृत्ति

गौशाला से शुरू हुआ सीएम का दिन

'रिजल्ट देने वालों के हाथ में दें थाने की बागडोर'

National News inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk