-बीएसएनएल ने बनायी योजना, ऑनलाइन रीचार्ज की फेसिलिटी, वॉउचर भी होंगे लांच

VARANASI

आठ घाटों पर वाई-फाई फेसिलिटी अवेलेबल कराने के बाद बीएसएनएल अब पीएम नरेन्द्र मोदी के गोद लिए गांव जयापुर, एयरपोर्ट समेत क्8 जगहों को वाई-फाई से लैस करने जा रहा है। यह जानकारी गुरुवार को बीएसएनएल के प्रभारी जीएम टीएन मिश्रा व डिप्टी जीएम एचबी शुक्ला ने संयुक्त रूप से मीडिया को दी। शिवपुरवा स्थित ऑफिस में टीएन मिश्र ने बताया कि कारपोरेट ऑफिस के निर्देश पर यह योजना बनाई गई है। इन जगहों पर जल्द ही उपकरण लगाए जाएंगे। बीएसएनएल दशाश्वमेध, डॉ। राजेंद्र प्रसाद, प्राचीन शीतला घाट, मान मंदिर, मीर घाट, ललिताघाट, त्रिपुरा-भैरवी समेत आंशिक रूप से मणिकर्णिका घाट पर वाई-फाई सर्विस दे रहा है। डीजीएम ने बताया कि वर्तमान में इंटरनेट बैंकिंग, स्मार्ट कार्ड, डेबिट कार्ड, कैश कार्ड आदि से रीचार्ज करके सेवाएं ली जा सकती हैं। बीएसएनएल बाद में रीचार्ज वॉउचर भी लांच करेगा।

ऐसे करें यूज

सेलफोन पर वाई-फाई ओपेन करें और फ्री जोन, पेड जोन व वॉउचर जोन विकल्प में से एक को चुने और सेवा लें। इसके बाद एक पिन नंबर मिलेगा। उसी के आधार पर सेवा का आनंद लिया जा सकेगा।

इन प्लेसेज पर वाई-फाई सर्विस

जयापुर गांव, एयरपोर्ट, संकट मोचन मंदिर, अस्सी घाट, आईपी माल, कैंट रोडवेज, हेरिटेज हॉस्पिटल, कुबेर काम्पलेक्स, कैंट स्टेशन, मंडुआडीह रेलवे स्टेशन, वाराणसी सिटी स्टेशन, कबीरचौरा हॉस्पिटल, पं। दीनदयाल हॉस्पिटल, रामकृष्ण मिशन हॉस्पिटल, रामनगर किला, संत रविवार मंदिर, बीएचयू काशी विश्वनाथ मंदिर, शिवपुरवा टेलीफोन केंद्र कैंपस।