1. बिल्ड एंड डिजाइन :-
यह घड़ी प्लॉस्टिक की बनी हुई है जिसमें रेक्टेंगुलर डिजाइन का डॉयल लगा हुआ है। साथ ही इसमें 1.54 इंच की कर्व्ड टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलेगी। इसका वजन 48 ग्राम है। इस घड़ी की डिस्प्ले स्क्रैच प्रूफ है यानी कि किसी दीवाल पर रगड़ लगने या हाथ से छूटकर जमीन पर गिरने के बावजूद इसकी डिस्प्ले खराब नहीं होगी। Wickedleak Alpha देखने में थोड़ी बल्की लगती है, खासतौर पर पतली कलाई पर यह बड़ी लगती है। हालांकि घड़ी की स्ट्रेप काफी कंफर्टेबल है और आप चाहें तो इसको बदलवा भी सकते हैं।

2. फीचर्स :-
कंपनी ने अपनी Wickedleak Alpha स्मार्टवॉच में एंड्रायड का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है। इसमें आपको एंड्रायड का लेटेस्ट 4.0 किटकैट ओएस मिलेगा। वहीं इस हैंडसेट में आपको 1.54 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। अगर इस हैंडसेट के प्रोसेसर पर गौर करें तो इसमें आपको MediaTek MT2502 processor प्रोसेसर मिलेगा। इस स्मार्टवॉच में आपको 280mAH की बैटरी मिलेगी।

3. हेल्थ रिलेटेड एप्स :-
जैसा कि आपको पता है सभी स्मार्टवॉचेस यूजर्स की सेहत का भी उतना ही ख्याल रखती हैं। Wickedleak Alpha में भी पीडोमीटर, स्लीप मॉनिटर और सेडिनटरी रिमांइडर लगाया गया है। इसके साथ ही आपको वाकिंग पर जाने के लिए देरी हो जाती है तो यह घड़ी अलॉर्म का भी काम करेगी। इसमें हॉर्ट मॉनीटर भी उपलब्ध होगा। इसके अलावा स्टॉपवॉच, कैलकुलेटर और कैलेंडर एप्स भी मौजूद हैं।  

Verdict and Price :- ओवरऑल देखा जाए तो यह एक बेहतरीन डिवाइस है लेकिन कंपनी को इसमें थोड़ा सुधार करने की जरूरत है। इसके डिजाइन में भी थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है, यह अगर स्लीक लुक में आ जाए तो यूजर्स को ज्यादा अट्रैक्ट कर सकती है। इस स्मार्टवॉच की कीमत 6,990 रुपये है।  
    
Courtesy : Tech 2

inextlive from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk