-इलाहाबाद के रहने वाले शख्स ने लगाया आरोप

-एक बार पत्‍‌नी से तलाक के बाद हो चुका है समझौता

BAREILLY: अभी तक महिलाएं ससुराल वालों पर प्रताडि़त करने और दहेज में लाखों रुपए की डिमांड के आरोप लगाती हैं, लेकिन ट्विटर पर इससे बिल्कुल उलट मामला सामने आया है। एक शख्स ने पत्‍‌नी व ससुराल वालों पर 50 लाख रुपए की डिमांड का आरोप लगाया है। शख्स का पत्‍‌नी से एक बार तलाक हो चुका है और फिर समझौता होने के बाद दोनों साथ रहने लगे थे। ट्विटर पर पुलिस अधिकारियों के अलावा सीएम योगी से भी शिकायत की गई है। पुलिस अधिकारियों ने संबंधित थाना को कार्रवाई के निर्देश्ा दिए हैं।

14 साल से चल रहा विवाद

सिविल लाइंस इलाहाबाद निवासी ध्रुव घई का आरोप है कि उनकी शादी मॉडल टाउन निवासी युवती से वर्ष 2003 में हुई थी। शादी के बाद दोनों में विवाद हो गए थे जिसके बाद वर्ष 2008 में आपसी सहमति से कोर्ट में तलाक हो गया था। आरोप है कि कुछ दिनों बाद पत्‍‌नी ने बच्चों का हवाला देते हुए दोबारा साथ रहने की बात कही जिसके बाद उन्होंने फिर से कोर्ट मैरिज कर ली। एसडीएम सदर ऑफिस से मैरिज लेटर भी जारी हुआ। उसके बाद फिर से मायके वालों ने 50 लाख रुपयों की डिमांड शुरू कर दी और पत्‍‌नी वर्ष 2014 में बच्चों को लेकर मायके चली गई। एक बार फिर से कोर्ट में विवाह विच्छेदन के लिए डाला गया लेकिन फिर से पत्‍‌नी ने बच्चों का हवाला दिया तो कोर्ट ने विवाह विच्छेदन का केस निरस्त कर दिया। ध्रुव का आरोप है कि अब फिर से पत्‍‌नी व मायके वाले 50 लाख रुपए की डिमांड पर अड़े हुए हैं।