दुपट्टा से घोटा गला, चाकू से रेत डाली गर्दन

- खून से सने कपड़े बदलकर साइकिल से पहुंच गया थाने

मेरठ: कैली गांव में पति ने दुपट्टे से गला घोटने के बाद चाकू से गला रेतकर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद मकान की कुंडी लगाई और खून से सने कपड़े बदलकर थाने पहुंचकर जुर्म का इकबाल कर लिया। शादी के महज तीन माह बाद अर्धागनी के खून से हाथ रंगने की वजह उसने पत्नी का अवैध संबंध बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज उसे गिरफ्तार कर लिया। घर से आलाकत्ल बरामद किया है। कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया।

हापुड़ से हुई थी शादी

मूलरूप से किला परीक्षितगढ़ के कुआंखेड़ा निवासी राजबल का परिवार सात वर्ष से कैली गांव में रह रहा है। राजबल के दो बेटे जितेंद्र और अमित की मौत हो चुकी है। तीसरे बेटे नरेंद्र की शादी गत 17 जनवरी को हापुड़ के सिंभावली के विगास निवासी पिंकी से हुई थी।

शुक्रवार को परिवार के लोग गेहूं काटने गए थे। घर पर नरेंद्र और उसकी पत्‍‌नी पिंकी थे। इसी बीच नरेंद्र पिंकी को किचन से खींचकर बेडरूम में ले गया और दुपट्टे से उसका गला घोंट दिया। इसके बाद वहीं रखे चाकू से गर्दन रेत डाली। पिंकी के दम तोड़ने के बाद चाकू को बेड के नीचे छिपा दिया। इसके बाद खून से सने कपड़े बदलकर नरेंद्र साइकिल से थाने पहुंचा और जुर्म कबूल लिया। जाते समय उसने बाहर से मकान की कुंडी लगा दी। पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर घर से आलाकत्ल बरामद कर लिया।

'पिंकी के पिता की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। हत्यारोपी की निशानदेही पर आलाकत्ल भी बरामद कर लिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार वालों को सौंप दिया'।

विनोद सिरोही, क्षेत्राधिकारी किठौर