PATNA CITY: उसकी शराब पीने की आदत से पत्नी ही नहीं बच्चे और माता-पिता भी परेशान थे। लेकिन वह इसकी परवाह नहीं करता था। उल्टे जब पत्नी उसे समझाती थी तो न केवल हंगामा करता था बल्कि बेरहमी से उसे और बच्चों को पीटता भी था। लेकिन रविवार को ऐसा करना उसे महंगा पड़ा गया। खबर मिलने पर मालसलामी थाना की पुलिस पहुंची और जांच करने के बाद अरेस्ट कर जेल भेज दिया। दूसरी ओर चौक और बाइपास थाना की पुलिस ने शराब बेचने और पीने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

छुरा ले पहुंच गया ससुराल

बेगमपुर निवासी शंभू पाल का बेटा है पवन कुमार, जो शराब पीने का आदी है। उसके इस आदत से तंग आकर उसकी पत्नी बच्चों के साथ मछुआ टोली अपने मायके आ गई। इसी बीच संडे की शाम घर में वाइफ और बच्चों को नहीं देख पवन छुरा लेकर मछुआ टोली पहुंच गया और गाली देते हुए हंगामा करने लगा। यह देख पत्नी डर गई और खुद को कमरे में बंद कर लिया। लेकिन पवन बार-बार दरवाजा तोड़ने और उसे मार डालने पर आमदा था।

जा चुका है जेल

एसएचओ धर्मेद्र कुमार ने बताया कि पवन की पत्‍‌नी ने दर्ज कराए मामले में कहा कि उसका पति हमेशा नशे में रहता है और मारपीट कर बच्चों के साथ-साथ माता-पिता को परेशान करता है। तंग आकर वह मायके आ गई थी। लेकिन पवन वहां भी पहुंच गया और जान से मार देने पर आमादा हो गया। पुलिस की मानें तो पवन दो-तीन हत्या के मामले में जेल भी जा चुका है।

बेचते और पीते पकड़े गए

दूसरी तरफ, चौक थाना के एसएचओ अशोक कुमार पाण्डेय ने बताया कि नगला का रहने वाला राकेश कुमार को कैमाशिकोह नहर पर शराब बेचते पकड़ा गया। उसके पास से विदेशी शराब की ख् बोतल और दो पाउच बरामद किया गया। यहीं पर बेगमपुर का मनोज कुमार शराब पीते हुए पकड़ा गया। दोनों पर मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया। बाइपास थाना के एसएचओ राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि मर्चा-मर्ची रोड से गमछा में शराब का पाउच बांध कर जा रहे राधे बिंद को पकड़ा गया।